लखनऊ. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को भाजपा धूमधाम से इस बार भी सुशासन दिवस के तौर पर मना रही है. इसके साप्ताहिक कार्यक्रम का गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन का प्रतीक थे. राजनीतिक अस्थिरता को स्थिरता में का रूप देना और सुशासन के लक्ष्यों के लिए हरसंभव प्रयास करना उनका ध्येय था.
सभी गरीबों को राशन की अंत्योदय कार्ड योजना, देश भर में हाईवे का जाल बिछाने की स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, गांव-गांव सड़क से जोड़ने की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इसका उदाहरण हैं. योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संगीत नाटक अकादमी में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING