CM Yogi in Janmashtami: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जन्माष्टमी के पर्व पर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि दर्शन करने जाएंगे. सीएम योगी कृष्ण जन्मस्थान पर सुबह 9 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 15 मिनट तक रुकेंगे. कृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन और पूजन करने के बाद सीएम योगी वहां पर जन समुदाय को संबोधित भी करेंगे. मथुरा से सीएम योगी 10 बजकर 35 मिनट पर रवाना हो जाएंगे. इसके बाद रात के कार्यक्रम के लिए सीएम योगी राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस लाइन में जाएंगे. पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रात को पहुंचेंगे लखनऊ
मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान पर पूजा और दर्शन करने के बाद सीएम योगी लखनऊ स्थित पुलिस लाइन पारंपरिक श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन में भाग लेंगे. पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया जाएगा. आयोजन शाम 7 बजे से लेकर देर रात्रि तक चलेगा.  


होगा प्रसाद वितरण
आयोजन के दौरान मंदिर में झांकी, दर्शन और तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके बाद भगवान श्री कृष्णा जन्म उत्सव के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया जाएगा. कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार सहित और बाकी तमाम आईपीएस अधिकारी भी शामिल होंगे. इस दौरान सीपी लखनऊ अमरेंद्र कुमार सेंगर, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा, जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि और डीसीपी ट्रैफिक व लाइन सलमान ताज पाटील मौजूद रहेंगे. इनके अलावा तमाम पुलिसकर्मी अपने अपने परिवार के साथ आयोजन में भाग लेंगे. 


यह भी पढ़ें - जन्माष्टमी पर घर में दही हांडी ऐसे सजाएं, हर कोई वाह वाह कर उठेगा


यह भी पढ़ें - काशी से मथुरा तक कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, माखन चोर को 250 व्यंजनों का भोग