Pager Blast: भारत में गायब... लेकिन इन देशों में अभी भी धड़ल्ले से इस्तेमाल होता है पेजर
Advertisement
trendingNow12435363

Pager Blast: भारत में गायब... लेकिन इन देशों में अभी भी धड़ल्ले से इस्तेमाल होता है पेजर

What Is Pager?: मोबाइल फोन ने पेजर की जगह ले ली और भारत से पेजर गायब हो गए. अब कहीं पेजर दिख भी जाते हैं तो युवाओं को बताना पड़ता है कि एक समय इसी का चलन हुआ करता था. आइए बताते हैं क्या है पेजर और किन देशों का अभी भी इस्तेमाल किया जा रहा है...

 

Pager Blast: भारत में गायब... लेकिन इन देशों में अभी भी धड़ल्ले से इस्तेमाल होता है पेजर

Pager Blast Videos: सीरिया और लेबनान में पेजर ब्लास्ट से तबाही फैल गई. एक घंटे से ज्यादा समय तक पेजर ब्लास्ट (Lebanon Pager Blast) हुए. इस हमले में कम से कम 9 लोग मारे गए और 2,750 से अधिक लोग घायल हो गए. यह वही पेजर है, जिसका एक समय भारत में क्रेज था. रौब, स्टाइल और अमीर होने का सबूत हुआ करता था. उसके बाद मोबाइल फोन ने पेजर की जगह ले ली और भारत से पेजर गायब हो गए. अब कहीं पेजर दिख भी जाते हैं तो युवाओं को बताना पड़ता है कि एक समय इसी का चलन हुआ करता था. आइए बताते हैं क्या है पेजर और किन देशों का अभी भी इस्तेमाल किया जा रहा है...

क्या होता है पेजर? (What are pagers?)

पेजर, एक ऐसा छोटा सा डिवाइस है जो लोगों को मैसेज सेंड और रिसीव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह काफी छोटा होता है और इसमें छोटी सी स्क्रीन होती है, जिसमें मैसेज दिखाई देते हैं. अभी यह चलन में नहीं है. लेकिन 1980 और 1990 के दशक में इसका खूब इस्तेमाल किया जाता था.

ये भी पढ़ें- इजराइल ने जैसे पेजर में किया धमाका, क्या वैसा ही ब्लास्ट मोबाइल में भी किया जा सकता है?

fallback

कितने प्रकार के होते हैं पेजर? (Types of Pagers)

वन-वे पेजर: इस प्रकार के पेजर में केवल संदेश प्राप्त करने की सुविधा होती है.
टू-वे पेजर: इस प्रकार के पेजर में संदेश भेजने और प्राप्त करने दोनों की सुविधा होती है.
वॉयस पेजर: इस प्रकार के पेजर में वॉयस मैसेज भेजने और प्राप्त करने की सुविधा होती है.

fallback

कैसे होता है इस्तेमाल? (How To Use Pagers?)

रेडियो सिग्नल: पेजर रेडियो सिग्नल का उपयोग करके संदेश भेजने और प्राप्त करने का काम करता है.
नेटवर्क: यह एक नेटवर्क से जुड़ा होता है जो मैसेज को पेजर डिवाइस तक पहुंचाता है.
मैसेज: जब कोई संदेश भेजा जाता था तो यह नेटवर्क के माध्यम से पेजर तक पहुंचता है और पेजर बीप या वाइब्रेट करके मैसेज प्राप्त होने का संकेत देता है.

ये भी पढ़ें- Israel Hezbollah War: इजरायल की हिजबुल्ला पर 'पेजर' स्ट्राइक, हाथों में फटने लगे पेजर; 9 मरे, 1200 घायल

fallback

किन देशों में अभी भी मौजूद है पेजर? (Pagers Still Exist In These Countries)

USA: मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में हॉस्पिटल और हेल्थकेयर सेक्टर में अभी भी पेजर का इस्तेमाल होता है. 
जापान: यहां भी हेल्थ सर्विस और जरूरी सेवाओं में पेजर को यूज में लिया जाता है.
ब्रिटेन: यहां की नेशनल हेल्थ सर्विस में पेजर का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है. यहां अभी भी हजारों पेजर एक्टिव हैं.
कनाडा: कनाडा में हेल्थ केयर सर्विस और रिमोट एरिया में पेजर का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा और भी कई देश हैं, जहां हेल्थ सेक्टर्स में पेजर इस्तेमाल में हैं.

मिलती है जबरदस्त बैटरी लाइफ (Pagers Battery Life)

मोबाइल के मुकाबले पेजर में लंबी बैटरी लाइफ मिलती है. फोन जहां एक बार चार्ज करने पर ज्यादा से ज्यादा 1 दिन चलता है तो वहीं पेजर को सिंगल चार्ज पर हफ्ते भर चलाया जा सकता है. इसके अलावा मोबाइल के मुकाबले यह जल्दी मैसेज पहुंचाता है. 

Trending news