प्रदेश में बुधवार को कोरोना के मामलों ने पुराने सारे रेकॉर्ड को तोड़ दिया है. राज्य में कोरोना संक्रमण के 33 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.
Trending Photos
लखनऊ: पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस ने विकराल रूप ले लिया है. रोजाना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 33,214 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 187 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 242265 हो गई है.
लखनऊ में नहीं सुधर रही स्थिति
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ में केस सामने आए हैं. यहां बीते 24 घंटे में
5902 नए मामले आए हैं. वहीं, 21 कोरोना पीड़ितों की जान गई है. हालांकि, 2269 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं. इसके अलावा वाराणसी में 2564, प्रयागराज में 1828, कानपुर में 1811 नए केस आए हैं.
यहां देखें जिलावार संक्रमितों की संख्या
केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी हुए कोविड पॉजिटिव
बता दें कि बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कोरोना की चपेट में आ गए. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोरोना जांच कराने के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की सलाह से मेरा इलाज चल रहा है. जो भी लोग बीते दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, सावधान रहें और जांच जरूर करवाएं.
WATCH LIVE TV