UP में कम हो रहा कोरोना का कहर! बीते 24 घंटे में 310 नए केस, 927 लोग हुए ठीक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand921912

UP में कम हो रहा कोरोना का कहर! बीते 24 घंटे में 310 नए केस, 927 लोग हुए ठीक

इस समय प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6496 है.

UP में कम हो रहा कोरोना का कहर! बीते 24 घंटे में 310 नए केस, 927 लोग हुए ठीक

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 310 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 927 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं. 

24 घंटे में 50 लोगों की हुई मौत 
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 50 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इस दौरान प्रदेश में पॉजिटिविट रेट 0.1 % रही. आपको बता दें कि इस समय प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6496 है. प्रदेश में रिकवरी रेट 98.3 % है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2,86,396 सैंपल्स की जांच की गई. वहीं, अब तक कुल 5,41,45,947 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. 

किस जिले में कितने केस 
बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 29 नए मरीज मिले हैं. वहीं, मेरठ में 22, कानपुर में 7, वाराणसी और प्रयागराज में 16-16 नए केस मिले हैं. सभी जिलों की स्थिति नीचे दी गई. देखें-

इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन 
वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 4,08,731 डोज लगाई गई. अब तक प्रदेश में कुल 1,99,53,946 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 38,75,540 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. अब तक कुल 2,38,29,486 डोज लगाई गई है. 

21 जून से खुलेंगे मॉल और रेस्‍टोरेंट
कोविड प्रोटोकॉल के साथ 21 जून से मॉल, रेस्‍टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. इसके साथ कोरोना कर्फ्यू की अवधि भी बढ़ा दी गई है. बाजार भी शाम 7 बजे के बजाए रात 9 बजे तक ग्राहकों से गुलजार हो सकेंगे. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को कोविड की उच्‍च स्‍तरीय बैठक में समीक्षा के दौरान यह निर्देश जारी किए हैं.  

WATCH LIVE TV

 

Trending news