UP Corona Update: बीते 24 घंटे में 17 नए मामले, एक्टिव केस 200 से कम
Advertisement

UP Corona Update: बीते 24 घंटे में 17 नए मामले, एक्टिव केस 200 से कम

बीते 24 घंटे में संक्रमितों में से एक मरीज की मौत दर्ज की गई है.वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 191 है.

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in UP) की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. इसके साथ-साथ जनजीवन भी तेजी से सामान्य हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 565 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. 

रह गए इतने एक्टिव केस 
बीते 24 घंटे में संक्रमितों में से एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 191 है. इन सभी संक्रमितों का उपचार हो रहा है. बीते 24 घंटे में 01 लाख 91 हजार 44 सैंपल की जांच हुई है. वहीं, अभी तक कुल 07 करोड़ 59 लाख 52 हजार 672 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.01 है. जबकि रिकवरी दर 98.7 फीसदी है. 

ये भी पढ़ें- सपा MLC राजपाल कश्यप के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, CM Yogi के पिता पर की थी अभद्र टिप्पणी

इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन 
कोविड से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. यूपी जल्द ही 09 करोड़ से अधिक कोविड डोज देने वाले देश के प्रथम राज्य बन गया है. कल 4 लाख 36 हजार 63 लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया. इस तरह प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 9,06,24,205 हो गया है. यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है. बता दें कि गुरुवार तक प्रदेश की लगभग 50% पात्र जनसंख्या को कम से कम एक डोज़ दे दी गई है. वहीं, आज करीब 4 बजे तक 12 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है. 

ये भी पढ़ें- लूटी हुई कार से गर्लफ्रेंड को घुमाने निकले थे आरोपी, पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे किया गिरफ्तार

देश में कोरोना की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,403 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,81,728 पहुंच गई है. वहीं, बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 320 मरीजों की मौत के बाद कोविड महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 444248  पहुंच गया है. वहीं, वैक्सीनेशन की बात करें तो आज शाम करीब 5 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीन की 2 करोड़ से अधिक डोज़ लगाई जा चुकी है.

ये भी देखें- PM Modi के जन्मदिन पर 'बुलेट रानी' ने हाथों से खींचा 9.5 टन का ट्रक, देखें VIDEO

WATCH LIVE TV

 

Trending news