लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में  13 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. इसमें यूपी डिजिटल मीडिया नीति-2024 भी शामिल है. इसके तहत फेसबुक-इंस्टा से यूट्यूबर के लिए खुशखबरी है. सोशल मीडिया पर काम करने वाली एजेंसी और फर्म के लिए विज्ञापन की व्यवस्था की गई है. सरकार का मकसद लोगों के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं और उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाना है, जिसके लिए डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर विज्ञापन की व्यवस्था
फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रदेश सरकार की योजनाओं के लिए पोस्ट करने वाली एजेंसी-फर्म को प्रोत्साहित किया जाएगा. उम्मीद है कि इससे रोजगार के अवसर भी बनेंगे. नीति के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स और सब्स्क्राइबर को भुगतान के लिए चार कैटेगरी बनाई गई हैं. इसमें एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट, इन्फ्लूएंसर को अधिकतम सीमा क्रमशः 5 लाख, 4 लाख, 3 लाख और 3 लाख रुपये महीना तय की गई है. इसके अलावा यू-ट्यूब पर वीडियो, शार्ट्स, पॉडकास्ट भुगतान के लिए श्रेणीवार अधिकतम सीमा क्रमशः 8 लाख, 7 लाख, 6 लाख और 4 लाख प्रतिमाह निर्धारित की गई है.


राष्ट्रविरोधी पोस्ट पर होगी सजा
प्रदेश सरकार की ऐसे तत्व जो सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी, अश्लील और अभद्र पोस्ट करते हैं, उनके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी है. साथ ही अश्लील और अभद्र पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि इसको लेकर केंद्र सरकार तीन साल पहले ही  इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड जारी कर चुकी है. अभी तक सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 (ई) और 66 (एफ) के तहत कार्रवाई की जाती है. 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow News और प्रदेश की हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


यह भी पढ़ें - UP News: यूपी का पर्यटन विभाग लाया नौकरियों की बहार, घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए गुड न्यूज


यह भी पढ़ें - UP uttarakhand News Highlights: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक समाप्त, 14 प्रस्तावों में से 13 को मिली मंजूरी