UP News: कोरोना काल में इस्तेमाल और अब निकाला, डिप्टी सीएम को आंदोलित संविदाकर्मियों से सुनाया दर्द
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2347406

UP News: कोरोना काल में इस्तेमाल और अब निकाला, डिप्टी सीएम को आंदोलित संविदाकर्मियों से सुनाया दर्द

UP News: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने सोमवार को लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सवाल किया कि कोरोना काल में उन्होंने जान की परवाह किए बिना काम किया लेकिन अब चार साल बाद उन्हें निकाल दिया गया.

contract workers protest in lucknow

Contract workers Protest in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मियों ने भारी उमस के बीच जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सरकारी आवास पर भी पहुंच गए. 

उपमुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मदद की गुहार लगाई. इन कर्मियों को आउटसोर्सिंग पर तैनात किया गया था. उनका कहना था कि कोरोना काल में जान हथेली पर रखकर उन्होंने अपनी सेवाएं स्वास्थ्य विभाग में दी थीं. हजारों लाखों लोगों की जान बचाने का काम उन्होंने किया था. लेकिन आपदा के बाद अब उनकी सेवाएं खत्म कर सरकार ने उन्हें बेसहारा कर दिया.

प्रदर्शन के बीच डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वयं बाहर आए. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेते हुए कहा कि हमने 5500 विभिन्न संविदाकर्मियों को विभिन्न जिलों में समायोजित किया है. बाकी 2200 के भी समायोजन का प्रयास चल रहा है. किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी. 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार आपके साथ है और कोई अन्याय नहीं होगा.

Trending news