UP Roadway: रोडवेज में ज्यादा सामान ले जाना पड़ेगा भारी, नपेंगे ड्राइवर-कंडक्टर, जान लें लिमिट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2358082

UP Roadway: रोडवेज में ज्यादा सामान ले जाना पड़ेगा भारी, नपेंगे ड्राइवर-कंडक्टर, जान लें लिमिट

UP Roadway  luggage limit rule: यूपी रोडवेज से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बड़ा फैसला लिया है. रोडवेज बस में सामान ले जाने की लिमिट तय की गई है. पकड़े जाने पर ड्राइवर और कंडक्टर पर कार्रवाई की जाएगी. 

 

UP Roadway: रोडवेज में ज्यादा सामान ले जाना पड़ेगा भारी, नपेंगे ड्राइवर-कंडक्टर, जान लें लिमिट

UP Roadway: यूपी रोडवेज से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बड़ा फैसला लिया है. रोडवेज बस में अब 5 क्विंटल से ज्यादा सामान नहीं ले जा सकेंगे. ऐसा करने पर ड्राइवर और कंडक्टर पर कार्रवाई की जाएगी. बिना बुकिंग सामान ले जाने वालों लगाम लागने के लिए UPSTRC ने यह फैसला लिया है. 

यात्री ले जा सकते 20 किलो तक का सामान
रोडवेज से सफर करने वाले यात्री अपने साथ 20 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं, इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यूपीएसआरटीसी ने यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और बसों के सुरक्षित संचालन को देखते हुए लिया है. निगम के अपर प्रबंध निदेशक की ओर से इसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.  

बुकिंग के लिए दिशा-निर्देश जारी 
रोडवेज बस में कॉर्मशियल सामानों की बुकिंग के लिए जारी निर्देश जारी के मुताबिक पांच क्विंटल से कम सामान की  बुकिंग होने पर सामान की बुकिंग कराने वाले व्यक्ति का मौके पर होना जरूरी है. इस सामान को बस में रखने का भी ध्यान रखा जाएगा, जिससे यात्रियों को बैठन में असुविधा का सामना न करना पड़े. बिना बुकिंग कराए सामान ले जाने की वजह से रोडवेज को राजस्व का नुकसान होता है. 

ATI करेंगे निगरानी
एटीआई को इसकी निगरानी के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीते 1 महीने के आंकड़े देखें तो चेकिंग के दौरान बिना बुकिंग के बड़ी मात्रा में सामान पकड़ा गया है. जिसके चलते न केवल रोडवेज के राजस्व में नुकसान हुआ बल्कि सफर करने वाले यात्रियों को भी असुविधा होती है. इसकी के चलते रोडवेज प्रशासन ने फैसला किया है कि अब 5 क्विंटल से ज्यादा सामान की बुकिंग नहीं की जा सकेगी. 

यह भी पढ़ें - किसानों को भी अब जनसमर्थ पोर्टल से खटाखट मिलेगा लोन, आम बजट में हुआ ऐलान

यह भी पढ़ें - मुफ्त राशन लेना है तो राशन कार्ड को आधार से ऐसे करें लिंक, EKYC का आखिरी मौका

 

 

Trending news