UP Weather: अलीगढ़-कासंगज समेत कई जिलों में घना कोहरा, यूपी के इन इलाकों में बारिश बढ़ाएगी ठिठुरन
UP Weather update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. पछुआ हवाओं की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम ने एक नई करवट ली है. रात के समय प्रदेश के अधिकतर जिलों में ठंड पड़ने लगी है. कई जिलों में रात और सुबह भोर के समय घना कोहरा था, लेकिन बाद में कोहरा छंट गया.
UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे की दस्तक तेज हो गई है. सुबह शाम चल रही पछुवा हवा ने मौसम में ठिठुरन बढ़ा दी है. कोहरे के साथ-साथ ठंडक का एहसास भी बढ़ने लगा है मंगलवार सुबह सड़कों पर कोहरे का प्रकोप देखने को मिला. हवा की ठंडक और कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश के तमाम जिले लखनऊ से लेकर नोएडा तक अब कोहरे की चादर में लिपट गए हैं.जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है, वैसे-वैसे ठिठुरन भी बढ़ रही है. प्रदेश का न्यूनतम तापमान अब 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे कई जिलों में ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है.
आज 19 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
19 नवंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मंगलवार को महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती ,कुशीनगरऔर आसपास के इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. देवरिया, बस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अतिरिक्त गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़,बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और कासगंज में भी घने कोहरे का अलर्ट है. आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, संभल,बिजनौर, अमरोहा, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाए रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. अब शीतलहर भी प्रदेश में रोजाना दस्तक दे रही है.
आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
बात की जाए आज के मौसम की तो आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आगे आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है.
आने वाले दिनों में मौसम का हाल
वहीं 20 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही कोहरे को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. इसी तरह 21 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक प्रदेश में कोहरे को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. 20 और 21 नवंबर को कोहरा बना रह सकता है. मौसम अधिकतर स्थानों पर शुष्क रहेगा. 22 और 23 नवंबर को भी मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन कोहरा फिर भी छाया रहेगा.
ठंड के साथ प्रदूषण की मार
दिल्ली-एनसीआर में ठंड का आगाज हो चुका है. सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच गया था जो आने वाले दिनों में और भी नीचे जाने की उम्मीद है. इसके साथ-साथ धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आज पारा और नीचे गिर सकता है. वहीं प्रदूषण से लोगों को राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है.
शहरों की भी हवा में घुला जहर
मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अगले दिनों में बारिश की संभावना भी जताई है. बारिश होने के बाद ठंड और बढेगी. सर्दी और कोहरे के चलते लोगों को सावधानी बरतनी होगी. वहीं बढ़ते ठंड के साथ यूपी के अधिकांश जिलों में इन दिनों हवा जहरीली हो गई है. हवा में धूल कणों के साथ अब कार्बन मोनो ऑक्साइड की मौजूदगी बेहद खतरनाक हो गई है. बढ़ते प्रदूषण के चलते नोएडा-मेरठ में 23 नवंबर तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूलों में पढ़्राई ऑनलाइन रहेंगे.
मेरठ 312
गाजियाबाद 390
नोएडा 359
लखनऊ 298
आगरा 103
अलीगढ़ ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर
अलीगढ़ ने पूरी तरह से कोहरे की चादर ओढ़ रखी है. जिसकी वजह से वाहन सवारों को सुबह के समय में भी अपने वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. वहीं ट्रेने भी काफी लेट हो रही है. सर्द मौसम की शुरुआत होने से लोगों को जहां खुशी महसूस हो रही है, तो वहीं ट्रेनों के लेट होने की वजह से उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.
अधिकतम तापमान-पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस झांसी में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान-पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया
यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें