UP Weather Update: अभी नहीं थमने वाला बारिश का दौर, गाजियाबाद-बस्ती समेत इन 12 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2329084

UP Weather Update: अभी नहीं थमने वाला बारिश का दौर, गाजियाबाद-बस्ती समेत इन 12 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट

UP Weather Forecast 10 July 2024:  उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. हर जिले में रोज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार के बाद बारिश कुछ हद तक थम सकती है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

up monsoon forecast

UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते पिछले दो सप्ताहों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है.  10 से 13 जुलाई 2024 के बीच राज्य में भारी बारिश का एक और दौर चलने की संभावना है, जिससे कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. मंगलवार को ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा।इसमें3.7 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई.  मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से मानसून दोबारा अपनी रंगत में आएगा और अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने के आसार हैं. आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर और पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है.

  1.  
  2.  

बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट- आंचलिक मौसम केंद्र की चेतावनी के अनुसार बुधवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी तराई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है.  लखनऊ समेत अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी. लखनऊ में दिन का तापमान 35 डिग्री और रात का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.  मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर बुधवार के लिए यूपी के 9 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट- गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, सिदार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के लिए लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट- सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलिया, संतकबीरनगर, प्रयागराज, मिर्जापुर और वाराणसी समेत अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

MPACT BASED FORECAST DATED 09.07.2024 pic.twitter.com/Hy2AC0thzc

इन इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती,बस्ती, कुशीनगर,  बहराइच, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज जैसे तराई इलाकों समेत देवरिया,  गोंडा, बलरामपुर,गोरखपुर, संत कबीर नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी के  गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, मथुरा, हाथरस, बुलंदशहर, अलीगढ़,  आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में भी  बारिश की चेतावनी जारी की है.

कैसा रहा कल का दिन
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्व उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानो पर और पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे का अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस कानपुर में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस बस्ती में दर्ज किया गया.

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
10 जुलाई को बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, गोरखपुर में मध्यम से भारी वर्षा की आशंका.
11 जुलाई को सुल्तानपुर, अमेठी,  फैजाबाद, लखनऊ,  रायबरेली, गोंडा, प्रयागराज,कानपुर, और बहराइच में भारी बारिश बढ़ेगी.
12 जुलाई को ललितपुर, अलीगढ़,  झांसी, आगरा और मथुरा में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
13 जुलाई को बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है.

Gold Silver Price Today: बारिश तो नहीं थमी पर यूपी में सोने-चांदी के रेट में गिरावट से राहत, जानें गोल्ड-सिल्वर के रेट
 

 

Trending news