UP News: उत्तर प्रदेश के 83 पुल खतरे में, सीएम योगी की समीक्षा आदेश के बाद सामने आई ये सच्चाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2329617

UP News: उत्तर प्रदेश के 83 पुल खतरे में, सीएम योगी की समीक्षा आदेश के बाद सामने आई ये सच्चाई

बिहार में कई पुलों के धराशाई के बाद यूपी शासन पुलों की मरम्मत के लिए सतर्क हो गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी पुलों की मरम्मत के लिए निरीक्षण रिपोर्ट में टूटे पुलों की सूची बना ली गई है. 

unsafe bridge repairing

Unsafe Bridge : बिहार में एक के बाद एक पुल गिरने की घटनाएं सामने आ रही है जिससे बहुत से हादसे हो रहे है. इन्ही को देखते हुए यूपी के सभी पुलों के मुल्यांकन और निरीक्षण के काम को भी पूरा किया जाएंगा.  जिसमें यह पाया गया है कि यूपी के 83 पुल असुरक्षित है. इन पुलों पर यातायात प्रतिबंधित नहीं किया गया तो हादसे हो सकते है. लोक निर्माण विभाग ने अपनी निरीक्षण रिपोर्ट में इन पुलों को असुरक्षित करार दिया है. विभाग अब इन पुलों पर यातायात प्रतिबंधित करने की योजना पर काम कर रही है. 

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में मौजूद सभी पुलों का निरीक्षण करने के निर्देश दे दिए गए है. लोक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में राज्य के 721 पुलों का विस्तृत निरीक्षण किया जिसमें से 83 पुल असुरक्षित पाए गए. असुरक्षित पुलों की सूची बना कर शासन को भेजी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक यह पता चला कि जो पुल असुरक्षित पाए गए है उनमें से ज्यादातर पुल बहुत पुराने है. असुरक्षित पुल में छोटे-बड़े सभी पुल शामिल है. 

डायवर्जन प्लान होगा तैयार
पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने बताया कि असुरक्षित पुलों की विस्तृत रिपोर्ट उन्होने विभाग से मांगी है. जिन पुलों को असुरक्षित पाया गया है, उन पुलों पर यातायत प्रतिबंधित करने के लिए डायवर्जन प्लान तैयार करने को कहा गया है. एसओपी बनने के बाद इन पुलों को यातायात के लिए प्रतिबंधित किया जाएंगा. 

पुलों की होगी मरम्मत
प्रमुख सचिव का कहना है कि यातायात प्रतिबंधित करने के बाद यह देखा जाएंगा कि कौन से पुल मरम्मत करने से ठीक हो सकते है तो उनकी मरम्मत कराई जाएंगी और जो पुल मरम्मत  से ठीक हो सकते है उन्हे उसी जगह पर नए पुल बनाने की तैयारी की जाएंगी. 

ये भी पढ़े-  Unnao Accident: उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा, डबल डेकर बस की टैंकर से टक्कर, 18 लोगों की मौत

 

Trending news