लखनऊ : मोदी सरकार के नौ साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले महासंपर्क अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भी होने जा रहा है. इस अभियान के तहत ही 29 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव के लिए बलरामपुर पहुंच रहे हैं और यहीं से आम चुनाव के लिए हुंकार भरने वाले हैं. वे बलरामपुर सदर के छोटा परेड ग्राउंड में पहुंचकर एक रैली को संबोधित करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले स्थगित हो गया था कार्यक्रम 
इससे पहेल उनका एक कार्यक्रम 27 जून को प्रदेश के श्रावस्ती जिले में होने वाला था लेकिन इसी तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में होंगे जहां के आयोजित हो रहे 'मेरा बूथ-सबसे मजबूत' कार्यक्रम को शुरू करेंगे. ऐसे में जेपी नड्डा के श्रावस्ती के कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा. अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 29 जून को बलरामपुर आकर लोगों को अपना संबोधन देंगे. 


अम‍ित शाह का ब‍िजनौर में कार्यक्रम  
वहीं, ब‍िजनौर जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले हैं, यहां पर उनका एक कार्यक्रम है. हालांकि पहले वो बिजनौर में 29 जून को आने वाले थे लेकिन उनका  प्रस्तावित जनसभा स्थगित कर दी गई क्योंकि 29 जून को ही बकरीद पड़ रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री की यह जनसभा अब आने वाली 30 जून की तारीख को होने वाली है.


और पढ़ें- BJP Modi Mitra: 'मोदी मित्र'... जिनके जरिए 2024 को साधने में जुटी बीजेपी, यूपी में हो चुकी है पूरी तैयारी


और पढ़ें- Bahraich News : बहराइच में दुल्हन करती रही होने वाले पति का इंतजार, दहेज में नहीं मिली बुलेट तो नहीं आई बारात


WATCH: जानें हिंदू विवाह के लिए क्यों मिलाई जाती है कुंडली, ये तीन बातें जरूर रखें ध्यान