BJP Modi Mitra: 'मोदी मित्र'... जिनके जरिए 2024 को साधने में जुटी बीजेपी, यूपी में हो चुकी है पूरी तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1750025

BJP Modi Mitra: 'मोदी मित्र'... जिनके जरिए 2024 को साधने में जुटी बीजेपी, यूपी में हो चुकी है पूरी तैयारी

BJP Modi Mitra: लोकसभा चुनाव साल 2024 में होने वाला है जिसे लेकर बीजेपी तैयारी में लगी है. इसी बाबत अल्पसंख्यक समुदाय पर वो पकड़ मजबूत करने की भी पूरी कोशिश कर रही है. प्रदेश में 22 जून को अल्पसंख्यक मोर्चा का बीजेपी ने विशेष अभियान चलाया. इस अभियान का नाम मोदी मित्र रखा गया है.

Modi Mitra (फाइल फोटो)

सहारनपुर : साल 2024 में देश में लोक सभी चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर बीजेपी अब पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. हालांकि विपक्ष भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के रास्ते निकालने में लगी है. वहीं बीजेपी है कि विपक्ष के कोर वोट-बैंक पर हमला बोलने की तैयारी में है और इस बाबत अपने कोशिशें भी शुरू कर दी हैं. 

पार्टी को मुसलमानों से जुड़ने की मंशा
दरअसल, अल्पसंख्यक समुदाय पर बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गई है और इसके लिए अलग अलग तरह के कार्यक्रम देशभर में कर रही है. इसी के अंतर्गत 22 जून को प्रदेश में बीजेपी ने अल्पसंख्यकों को साधने के लिए और मोर्चे पर अपने प्रयासों को और तेज करते हुए एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान का नाम है 'मोदी मित्र' जिसके तहत पार्टी मुसलमानों से जुड़ने की मंशा रखती है. 

'मोदी मित्र' अभियान क्या है?
बीजेपी के “मोदी मित्र” कार्यक्रम को दारुल उलूम देवबंद से शुरू किया गया. जमाल सिद्दीकी जोकि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उनके साथ अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली की अगुआई में इस कार्यक्रम को शुरू किया गया. शुरुआत के लिए देवबंद को चुनने का कारण ये है कि यह शहर इस्लामिक शिक्षा एख बड़ा केंद्र या यूं कहें कि सबसे बड़ा केंद्र है. यहां के कार्यक्रम को शुरू कर बीजेपी मैसेज देना चाहती है कि बीजेपी के साथ अल्पसंख्यक का वो वर्ग जो पढ़ा-लिखा है, बीजेपी के साथ है. इस दौरान मोदी मित्रों को सर्टिफिकेट दिए गए और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले अल्पसंख्यक लाभार्थियों से इस कार्यक्रम में संवाद भी चला. 

‘मोदी मित्र’के बारे में
इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी का लक्ष्य उन लोगों को मोदी मित्र बनाना है जो न तो भाजपा और न ही किसी अन्य राजनीतिक पार्टी से जुड़े है या फिर न उनका ऐसे किसी दल से कोई संबंध है. वे लोग जो केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ उठा रहे हों या फिर मोदी सरकार के काम से प्रभावित हों और जो लोग अल्पसंख्यक समाज में बीजेपी और पीएम मोदी के किए काम और काम करने के ढंग और विजन के बारे में बता सके और तारीफ कर सकें, इनको ही इस मोर्चे की तरफ लेकर मोदी मित्र सर्टिफिकेट दिया गया. 2024 के आम चुनाव तक ही नहीं बल्कि हमेशा के लिए बीजेपी इनके साथ संपर्क बनाए रखने की तैयारी में है. 

65 लोकसभा क्षेत्र में होगा कार्यक्रम
इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी ने पूरे देश में से 65 लोकसभा क्षेत्र को चुना है जहां पर अल्पसंख्यक समुदाय निर्णायक के तौर पर रहती है. दस राज्य के साथ ही एक केंद्र शासित प्रदेश की सीट पर कार्यक्रम चलाया जाएगा और शुरुआत यूपी से की गई क्योंकि यहां पर सबसे अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं और यहां पर लोकसभा सीट भी सबसे अधिक है. पार्टी का लक्ष्य है कि 2024 के आम चुनाव से पहले लगभग 3.25 लाख मोदी मित्र बनाकर पार्टी के साथ जोड़ा जाए.

और पढ़ें- Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी पर बन रहे हैं 4 शुभ योग, श्रीहरि की पूजा और इन अचूक उपायों से मिलेंगे शुभ फल

और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और मीन राशि के जातकों की सुख-सुविधाओं में हो सकती है कमी, बाकी राशियों का ये होगा हाल

WATCH: जानें हिंदू विवाह के लिए क्यों मिलाई जाती है कुंडली, ये तीन बातें जरूर रखें ध्यान

Trending news