लखनऊ: आज के दिन को विश्व युवा कौशल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. साल 2015 में ये पहली बार मनाया गया. इस दिन युवाओं के कौशल विकास में निवेश के महत्व में जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  सभी प्रदेशवासियों को 'विश्व युवा कौशल दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 जुलाई को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन, एजेंडे में मिशन 2022!


सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि युवा शक्ति एवं कौशल का संयोजन 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' की संकल्पना को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा. आइए, आज हम सभी प्रदेश के युवाओं को कौशल अभिवर्धन के लिए प्रेरित करने का प्रण लें.



साल 2015 से शुरू हुआ विश्व युवा कौशल दिवस
विश्व युवा कौशल दिवस की स्थापना 11 नवंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र यूएन महासभा द्वारा की गई थी, जिसके बाद इसकी शुरुआत पहली बार 15 जुलाई, 2015 से की गई थी. इस दिन को मनाने का खास प्रयोजन, युवा वर्ग की स्किल और उनके कामों को डेवलप करना है. जिससे युवाओं को स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाया जा सके. 


दीपावली पर होगा लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शुभारंभ, DPR तैयार करने के निर्देश


युवाओं के लिए खास होता है ये दिन
इस दिन युवाओं के कौशल विकास में निवेश के महत्व में जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. ये दिन युवाओं के लिए बहुत खास होता है. इस दिन युवाओं के लिए कई प्रकार की कौशल तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण के लिए प्रतियोगिताओं कराई जाती हैं.


नहीं देखी होगी ऐसी रस्म! दुल्हन के सिर पर रखा पापड़ों का ढेर, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान


बुलंदशहर में घर के अंदर मिले मां-बेटे के शव, CCTV कैमरे भी उखाड़ ले गए हत्यारे


WATCH LIVE TV