योगी सरकार ने Pfizer, Moderna और Zydus के लिए खोली राह, ग्लोबल टेंडर की शर्तों में दी ढील
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand902108

योगी सरकार ने Pfizer, Moderna और Zydus के लिए खोली राह, ग्लोबल टेंडर की शर्तों में दी ढील

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर की शर्तों को और आसान बनाया है. अब वैक्सीन निर्माताओं के पास ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे.

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर की शर्तों को और आसान बनाया है. अब वैक्सीन निर्माताओं के पास ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे. फाइजर और मॉडर्ना जैसी अमेरिकन कंपनियां भी अब टेंडर दाखिल कर सकेंगी. चीन को टेंडर दाखिल करने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी से लेनी होगी.

कोरोना से लड़ाई में भारत को मिला एक और हथियार, DRDO की 2DG दवा लॉन्च, जानिए कैसे है प्रभावी

निविदा राशि को भी 16 करोड़ से घटाकर 8 करोड़ रुपए कर दिया गया है. आपको बता दें कि योगी सरकार ने 7 मई को कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया था. पहले 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर होने वाली वैक्सीन की शर्तों में छूट दी गई थी. अब माइनस 20 से माइनस 80 डिग्री तापमान पर स्टोर हो सकने वाली वैक्सीन के निर्माता भी टेंडर दाखिल कर सकेंगे.

तौकते तूफान UP में भी बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज ​हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार

फाइजर, मॉडर्ना जैसी कंपनियों की वैक्सीन माइनस 20 से माइनस 80 डिग्री तापमान पर स्टोर करनी होती हैं. बीते 12 मई को वैक्सीन निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों से योगी सरकार के अधिकारियों ने बैठक की थी. बैठक में फाइजर, जॉन्सन एंड जॉन्सन, सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बॉयोटेक के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. जाइडस कैडिला और डॉ. रेड्डीज लैब के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल थे.

दूल्हे ने फोन कर किया शादी से इंकार, हाथ में मेंहदी लगाए SP ऑफिस पहुंची दुल्हन, जानें पूरा मामला

शर्तों के मुताबिक 2 से 8 डिग्री से कम तापमान वाली वैक्सीन कंपनियों को सरकारी वेयरहाउस तक वैक्सीन सुरक्षित पहुंचानी होगी. वैक्सीन लगने तक माइनस 20 से माइनस 80 डिग्री के तापमान वाले स्टोरेज की व्यवस्था कंपनियों को ही करनी होगी.
चीन समेत भारत के पड़ोसी देशों की कंपनियों को वैक्सीन सप्लाई के लिए केंद्र सरकार के विहित प्राधिकारी के पास रजिस्टर्ड होना होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news