प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद गैंग के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक और कार्रवाई की है. अतीक अहमद के साले जकी अहमद के गेस्ट हाउस पर अब जल्द ही बुलडोजर चलने वाला है. बता दें, यह गेस्ट हाउस करैली थाना क्षेत्र में 60 फिट रोड पर करोड़ों की लागत से बनाया गया है. जकी अहमद पर आरोप है कि उसने बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से गेस्ट हाउस बनवाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने टेंट कारोबारी को किया प्रताड़ित, 7 के खिलाफ केस दर्ज


जकी अहमद पर भी दर्ज हैं कई मुकदमे
अतीक अहमद के साले जकी अहमद पर जबरन जमीन कब्जा करने, रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर केस दर्ज हैं. आरोप यह भी है कि अतीक अहमद के जमीन व्यवसाय को उसका साला जकी ही संभालता है.  


अतीक अहमद रिश्तेदारों के खिलाफ कई एक्शन
कुछ समय पहले अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. गौरतलब है कि उस पर लखनऊ के एक प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में पीटने का आरोप है. कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया.


ये भी पढ़ें: UP में रोजगार ही रोजगार, इंग्लैंड की कंपनी लगाएगी खमीर प्लांट, 5000 युवाओं को नौकरी


इसके पहले 5 दिसंबर को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर दर्ज करोड़ों की 3 संपत्तियों को जब्त कर लिया. अतीक अहमद पर आरोप है कि उसने दबंगई और सियासी रसूख के दम पर अवैध तरीके से ये संपत्तियां अर्जित की थी.


17 नवंबर को प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद के साढ़ू इमरान जई के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने चकिया स्थित इमरान के मकान को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही.


अतीक की एक अरब से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
बता दें कि प्रयागराज जिला प्रशासन और सरकार ने मिलकर अतीक अहमद की कई अवैध संपत्तियों को चिन्हित किया था, जिसमें उसके चुनावी दफ्तर और मकान सहित बाकी संपत्तियां गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्क की जा चुकी हैं. इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत कम से कम एक अरब है. अब उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी और जब्त की गई है.


WATCH LIVE TV