धोनी का पहाड़ से करीबी रिश्ता, दून में की शादी, पहाड़ों की रानी मसूरी में मनाते हैं वेकेशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand729379

धोनी का पहाड़ से करीबी रिश्ता, दून में की शादी, पहाड़ों की रानी मसूरी में मनाते हैं वेकेशन

सोशल मीडिया में बेहद कम एक्टिव रहने वाले धोनी के पिछले कुछ पोस्ट बताते हैं कि वे इसी साल जनवरी के महीने में पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने आए थे. धोनी ने यहां पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहली बार बर्फबारी का लुत्फ उठाया था.

बर्फबारी का लुत्फ उठाते धोनी और जीवा.

देहरादून: भारत के महानतम कप्तानों में शुमार रहे महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. यूं तो धोनी को रांची का लाल कहा जाता है लेकिन उनका उत्तराखंड से भी बेहद खास रिश्ता है. वह मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और उनका ससुराल देहरादून के डालनवाला में है. उन्होंने 4 जुलाई 2010 को शादी भी देहरादून के एक रिजॉर्ट में बेहद सादगी के साथ परिवार के लोगों की उपस्थिति में की थी.

ये भी पढ़ें: 'पल दो पल मेरी हस्ती है, पल दो पल मेरी कहानी है...' गाने के साथ धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

उनकी पत्नी साक्षी के माता-पिता का घर डालनवाला में है. धोनी कई बार पत्नी और बेटी जीवा के साथ देहरादून-मसूरी घूमने आते रहते हैं, सोशल मीडिया में बेहद कम एक्टिव रहने वाले धोनी के पिछले कुछ पोस्ट बताते हैं कि वे इसी साल जनवरी के महीने में पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने आए थे. धोनी ने यहां पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहली बार बर्फबारी का लुत्फ उठाया था. एक होटल के बाहर उनकी बेटी जीवा ने स्नो मैन भी बनाया, जिसकी तस्वीर और वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपलोड की थी.

fallback

पत्नी और बेटी के साथ धोनी मसूरी में जेडब्ल्यू मैरियट में रूके थे. वे मसूरी स्थित चार दुकान भी घूमने गए थे. साथ ही एक कॉफी हाउस में भी बैठे थे, जहां उन्होंने अपने कई फैन्स के साथ तस्वीर भी क्लीक करवाई थी. उन्होंने करीब दो सप्ताह का वक्त देहरादून में ही बिताया था.

WATCH LIVE TV:

Trending news