सुहागरात वाले दिन दुल्हन ने किया ऐसा काम, पति और ससुरालवालों के जीवन में आ गया भूचाल
मामला महोबा के भटीपुरा इलाके का है. यहां रहने वाले शैलेन्द्र कुमार की 21 जून को शादी थी.
महोबा: शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं, ताकि जीवन भर उनका रिश्ता खुशहाल रहे. लेकिन यूपी के महोबा (Mahoba) से एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां शादी के अगले दिन ही नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल से गहने और नकदी लेकर फरार हो गई. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
मामला महोबा के भटीपुरा इलाके का है. यहां रहने वाले शैलेन्द्र कुमार की 21 जून को शादी थी. शैलेंद्र ने बताया है कि उसकी मां और मौसी के बीच रिश्ते को लेकर बात चल रही थी. इसी बीच बम्हौरीकलां चरखारी गांव के एक युवक ने शैलेंद्र को रिश्ता बताया. इसके साथ ही शादी कराने की बात कही.
इसके बाद लड़की देखने की डेट फिक्स की गई और रिवई गांव में लड़की देखने का कार्यक्रम रखा गया. शादी की बात पक्की हो गई. युवक ने लड़की वालों की गरीबी का वास्ता देकर लड़के पक्ष वालों से पूरा खर्च उठाने की बात कही. इतना ही नहीं, लड़की देखने के बाद युवक ने शादी के खर्चे के रूप में 1 लाख रुपये भी ले लिया.
ये भी पढ़ें- मृत नानी से मिलने पानी की टंकी पर चढ़ी किशोरी, बोली- ''सब कहते हैं नानी ऊपर गईं, वो भी मुझे बुलाती हैं''
परिवार वालों ने की शिकायत
21 जून को मुख्यालय स्थित देवी मंदिर से शादी का कार्यक्रम तय हुआ. दोनों की विधि-विधान से शादी हो गई. लड़केवाले शादी को लेकर खुश थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं रहेगी. शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल आई. अगले ही दिन घर से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई. इस घटना से सहमे दूल्हा और उसके परिवार वालों ने थाने में तहरीर दी है.
ये भी पढ़ें- Exclusive: क्या है धर्मांतरण का जहरीला कोड, जिसे यूट्यूब पर साइन लैंग्वेज में किए जाते थे अपलोड
1 लाख की ठगी का भी लगाया आरोप
पीड़ितों की मांग है कि लुटेरी और धोखेबाज दुल्हन को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं, दूल्हे ने आरोप लगाया कि शादी कराने वाले बिचौलिए ने भी एक लाख रुपया शादी कराने के नाम पर ऐंठा है. आपको बता दें कि इस वक्त जिले में ऐसे कई गैंग सक्रिय है, जो शादी के जरिए लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें- Web Series & Flim List: यूं कट जाएगा वीकेंड, देखिए एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्म
WATCH LIVE TV