Web Series & Flim List: यूं कट जाएगा वीकेंड, देखिए एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्म
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand928583

Web Series & Flim List: यूं कट जाएगा वीकेंड, देखिए एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्म

आइये जानते हैं इस हफ्ते कौन सी वेबसीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई 

Web Series & Flim List: यूं कट जाएगा वीकेंड, देखिए एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्म

नई दिल्ली: वेब सीरीज देखने के शौकीन लोगों के लिए यह वीकेंड एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा. हर सप्‍ताह नेटफ्लिक्स (Netflix), एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) और हॉटस्टार (Hotstar) पर एक से शानदार एक वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं. ऐसे में दर्शकों को और भी कई धमाकेदार वेबसीरीज़ का बेसब्री से इंतजार है. तो आइये जानते हैं इस हफ्ते कौन सी वेबसीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई हैं. इसके साथ ही ये भी बताते हैं कि कौन सी वेब सीरीज़ आप कब और कहां देख सकते हैं. 

1. रे (RAY)
25 जून को एंथोलॉजी सीरीज़ Ray रिलीज़ हुई ये सीरीज़ सत्यजीत रे की कहानियों पर आधारित होगी. बीते दिनों नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर रे के टीजर को शेयर किया था. इसे पोस्ट करते हुए लिखा था महान अभिनेता, अद्भुत निर्देशक और एक शानदार लेखक की अनूठी कहानियां. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी, केके मेनन, अली फजल और हर्षवर्धन चार अलग-अलग कहानियों का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस सीरीज़ की चार कहानियों को श्रीजीत मुखर्जी, अभिषेक चौबे और वासन बाला ने डायरेक्ट किया है. 
कहां देख सकते हैं- नेट फ्लिक्स पर 

ये भी पढ़ें- 5 ऐसी वेब सीरीज़ जो पहली फुर्सत में देखनी चाहिए, बताती हैं महिलाओं के जज्बे की कहानी

2. धूप की दीवार (Dhoop ki Deewar)
25 जून को जिंदगी सीरीज़ के तहत पाकिस्तानी शो धूप की दीवार रिलीज हुआ है. यह शो पाकिस्तान में निर्मित एक क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी है. इसमें विशाल और सारा की लव स्टोरी दिखाई गई है, लेकिन दोनों के बीच सरहद है. एक भारत से है और एक पाकिस्तान से. इस शो में सजल एली और अहद रजा मीर लीड रोल में हैं. इस शो को हबीब हसन ने डायरेक्ट किया है. 
कहां देख सकते हैं- zee5 पर 

ये भी पढ़ें- एक्टर बालेंद्र की जबानी, शेरनी की कहानीः विद्या बालन का प्रैंक, तेंदुए का आतंक, पेड़ से टपका कैमरामैन​

3. पंच बीट सीज़न 2 (Punch Beat season 2)
27 जून को पंच बीट का दूसरा सीजन स्ट्रीम किया जाएगा. इस शो में प्रियांक शर्मा और सिद्धार्थ शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. पंचबीट एक टीन ड्रामा सीरीज़ है. इसमें भारत के एक फेमस स्कूल के चार स्टूडेंट्स की कहानी दिखाई जाएगी. 
कहां देख सकते हैं- ऑल्ट बालाजी पर (altbalaji)

4. ग्रहण (Grahan)
24 जून को वेब सीरीज़ ग्रहण रिलीज़ हो गयी है. यह सीरीज़ सत्य व्यास के नॉवेल चौरासी से प्रेरित स्टोरी है. ग्रहण साल 1984 में बोकारों में हुए सिख-विरोधी दंगों के इर्द-गिर्द बनी हुई है. बता दें, ग्रहण के ट्रेलर को भी लोगों ने पसंद किया था और इसके रिलीज़ होने के बाद भी इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस सीरीज़ को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है. इसमें जोया हुसैन, पवन मल्होत्रा, अंशुमन पुष्कर, वमिका गब्बी ने अहम भूमिका निभाई है. 
कहां देख सकते हैं- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 

ये भी पढ़ें- लेखक से जानिए वेब सीरीज की कहानी: 'चौरासी' के दंगों से जुड़े सच की तलाश है 'ग्रहण'​

5. सेक्स/ लाइफ (Sex/Life)
ये फिल्म 25 जून को रिलीज हो गई है. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में लव ट्रायंगल की कहानी दिखाई गई है. इसमें एक महिला शादी के बाद भी अपने पिछले प्यार को नहीं भुला पाती है. फिल्म में इंटिमेट सीन्स भी दिखाए गए हैं. 
कहां देख सकते हैं- नेटफ्लिक्स पर 

ये भी देख सकते हैं 
इन शोज़ के अलावा आप पिछले हफ्ते 18 जून को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज़ हुई फिल्म शेरनी (Sherni) देख सकते हैं. इस फिल्म में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभायी है, जो एक फॉरेस्ट ऑफिसर हैं. इसे अमित मसुरकर निर्देशित किया है. ये जंगल में इंसान और शेरनी के बीच जीवन संघर्ष की कहानी है. 

ये भी पढ़ें- Video: सड़क पर टहल रही थी गाय, शख्स ने ऐसा डराया कि जमीन पर गिरी धड़ाम

WATCH LIVE TV

 

Trending news