मृत नानी से मिलने पानी की टंकी पर चढ़ी किशोरी, बोली- ''सब कहते हैं नानी ऊपर गईं, वो भी मुझे बुलाती हैं''
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand928773

मृत नानी से मिलने पानी की टंकी पर चढ़ी किशोरी, बोली- ''सब कहते हैं नानी ऊपर गईं, वो भी मुझे बुलाती हैं''

मामला गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र का है. यहां सुकहा गांव की रहने वाली सानिया अपनी मां मलका देवी के साथ लंबे समय से अपने ननिहाल में रहती है.

मृत नानी से मिलने पानी की टंकी पर चढ़ी किशोरी, बोली- ''सब कहते हैं नानी ऊपर गईं, वो भी मुझे बुलाती हैं''

गाजीपुर: किसी अपने का इस दुनिया से अलविदा कह जाना हर किसी को जिंदगी भर का गम दे देता है. कई बार लोग अपनों के खोने का दुख बर्दाश्त नहीं कर पाते. ऐसा ही कुछ गाजीपुर की एक 14 साल की किशोरी के साथ हुआ. किशोरी की नानी का दुनिया छोड़कर जाना उसके लिए दर्द बन गया. अपनी नानी से मिलने के लिए किशोरी पानी की टंकी पर चढ़ गई और कहने लगी उसे भी नानी के पास ऊपर जाना है. हालांकि, परिजनों और ग्रामीणों के काफी मनाने के बाद वह टंकी से नीचे उतरी. 

क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र का है. यहां सुकहा गांव की रहने वाली सानिया अपनी मां मलका देवी के साथ लंबे समय से अपने ननिहाल में रहती है. मार्च के महीने में सानिया की नानी का निधन हो गया. वो अपनी नानी के काफी करीब थी. नानी के जाने के बाद वह परेशान चल रही थी. इसी बीच गुरुवार को जब घर के सभी लोग सो रहे थे तब सानिया सुबह ही साइकिल लेकर घर से निकल गई. वह सीधे मुहम्मदाबाद रोड स्थित जल निगम की पानी टंकी पर चढ़ गई.  

ये भी पढ़ें- कार पसंद कर निकले टेस्ट ड्राइव पर, सेल्स मैन को बाहर फेंक हो गए फरार, 2 गिरफ्तार

काफी देर तक चला मान-मनौव्वल
जब आसपास के लोगों ने पानी की टंकी पर बैठी किशोरी को देखा तो तत्काल ही पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने नीचे उतरने की अपील की. काफी देर तक समझाने के बाद  किशोरी नीचे उतरी. तब जाकर कहीं सभी ने राहत की सांस ली. 

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण केस: लापता मूक बधिर छात्रों की मदरसों में तलाश करेगी ATS, 500 स्टूडेंस का ब्यौरा तैयार

 

नानी की कब्र पर घंटों बैठकर करती है इबादत 
वहीं, जब पुलिस ने सानिया से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपनी मृतक नानी से मिलना चाहती थी. लोग कहते हैं कि नानी ऊपर चली गई हैं, इसलिए पानी की टंकी पर चढ़ी थी. सानिया की मां मलका देवी ने बताया कि वह कई महीनों से परेशान है. नानी की कब्र पर घंटों बैठकर इबादत करती है. अक्सर बातचीत में कहती है कि नानी से मिलना चाहती है. नानी उसे अपने पास बुला रही हैं. पुलिस ने किशोरी का मेडिकल टेस्ट कराकर परिजनों को सौंप दिया है. 

ये भी देखें- Video: सड़क पर टहल रही थी गाय, शख्स ने ऐसा डराया कि जमीन पर गिरी धड़ाम

WATCH LIVE TV

 

Trending news