भगवा कुर्ता पहन भगवान राम की भक्ति में डूबे पावर स्टार, गर्दा उड़ा रहा पवन सिंह का नया भजन 'राम आ गये'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2067904

भगवा कुर्ता पहन भगवान राम की भक्ति में डूबे पावर स्टार, गर्दा उड़ा रहा पवन सिंह का नया भजन 'राम आ गये'

Pawan Singh Ram Bhajan: अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला विराजने वाले हैं. इससे पहले ही खेसारी लेकर मनोज तिवारी तक, सभी राम भजन रिलीज कर रहे हैं. इसी क्रम में अब पवन सिंह का नया रामभजन आ गया है. 

 

भगवा कुर्ता पहन भगवान राम की भक्ति में डूबे पावर स्टार, गर्दा उड़ा रहा पवन सिंह का नया भजन 'राम आ गये'

Pawan Singh Ram Bhajan:भोजपुरी इंडस्ट्री के पवार स्टार पवन सिंह और बॉलीवुड सिंगर पायल देव का जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो वो गर्दा ही उड़ा देता है. इन दोनों का कोई भी गाना दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इस समय पूरे देश में राम के नाम की धूम मची हुई है. ऐसे में इस जोड़ी ने अपना नया राम भजन 'राम आ गये' रिलीज किया गई, जिसे दर्शकों ने रिलीज के साथ ही सिर आंखों पर उठा लिया है.

भगवा कुर्ते में दिखे पवन सिंह
इस राम भजन को आप अपनी धुन चैनल पर देख व सुन सकते हैं. गाने में पवन सिंह और पायल देव साथ मे नजर आ रहे हैं. गाने को पूरी तरह से वीएफएक्स के माध्यम से  बनाया गया है. जहां दर्शकों को हर एक क्षण राम के दर्शन होते रहेंगे. वहीं इसमें अयोध्या में राम लाला का जो मंदिर बना है, उसकी भी झलक देखने को मिलेगी. गाने में पवन सिंह भगवा रंग के कुर्ते में गजब के दिख रहे हैं. वही पायल ने लाल रंग का सलवार सूट पहन रखा है. जिसमे वे बेहद ही सुंदर दिख रही हैं.

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा गाना
गाने में पवन सिंह और पायल देव बस यही कह रहे हैं कि पूरी नगरी को आज सजा दो अयोध्या में रामा आ गये. गाना सुनकर मैं एक दम से प्रफुल्लित हो गया है और मन मे अयोध्या जाने की तीव्र इच्छा जागृति हो उठी है. खैर जो भी पवन और पायल का ये भजन भी उनके हर गाने की तरह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. उनका ये भजन इस समय यूट्यूब पर 11वें नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है है.

वही गाने को अब तक 447k व्यूज और 66 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. गाने के कौशल किशोर ने लिखा है. वहीं इसका म्यूजिक और अरेंजर आदित्य देव ने दिया है. इसे कंपोज पायल देव ने किया है.

Ram Bhajan: 'वो हैं राम'...प्राण प्रतिष्ठा से पहले मनोज तिवारी का एक और रामभजन मचा रहा धूम

 

Trending news