Upasana Singh Birthday: उपासना सिंह का आज अपना बर्थडे मना रही हैं. सबको हंसाने वाली उपासना सिंह को लेकर लोग कम ही जानती है कि उनके दिल में छेद था और डांस करते करते वे गिर जाती थीं. आइए उनके बारे में और बातें जानते हैं.
Trending Photos
Upasana Singh Birthday Special: एक्ट्रेस उपासना सिंह आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 29 जुलाई 1970 को पंजाब के होशियारपुर में पैदा हुईं उपासना को उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए खूब पहचान मिली है. सबको हंसाने वाली उपासना के बारे में लोग बहुत कम ही जानते हैं कि उनका एक्टिंग करियर आसान नहीं रहा है. बहुत छोटी उम्र में उनको दिल संबंधी परेशानी से दो चार होना पड़ गया था. Bollywood Celebrity Birthday Wishes
पिंकी बुआ को लोगों ने खूब पसंद किया
बहुत कम लोग ये जानते हैं कि उपासना के दिल में छेद था जिसकी वजह से वो बहुत ज्यादा थकान पैदा करने वाले काम नहीं कर पाती थीं. हालांकि बचपन से ही उनको एक्टिंग और डांसिंग में बहुत दिलचस्पी थी लेकिन वो डांस करते करते ही बेहोश हो जाती थी. जाने माने शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पिंकी बुआ के तौर पर फेमस हुई उपासना सिंह को लोगों ने काफी पसंद किया था. Wishing Upasana Singh AKA Pinky Bua
विल पावर और दिल का ऑपरेशन Actress Upasana Singh
जहां तक दिल संबंधी परेशानी की बात है तो एक इंटरव्यू में उपासना सिंह ने खुद बताया था कि वे सात या आठ साल की होंगी तब वो डांस करते समय बेहोश हो जाती थीं. फिर जब चेकअप कराया गया को दिल में छेद का पता चला और तभ डॉक्टरों ने भी हाथ अपने खड़े कर दिए और तुरंत ऑपरेशन करवाने की सलाह दे डाली. पीजीआई चंडीगढ़ में ऑपरेशन हुआ और अपनी विल पावर से दिल की इस परेशानी को उन्होंने बहुत अच्छे से हैंडल किया.
मां का जन्मदिन Upasana Singh Video
उपासना सिंह का बर्थडे तब और खास हो जाता है जब उनकी मां का जन्मदिन भी उनके जन्मदिन पर यानी 29 जून को ही होता है. उपासना अपनी मां के बारे में कहती हैं कि वो उनकी दोस्त, केयरटेकर, गुरू और पथ प्रदर्शक रही हैं, वो उनको अपने बर्थडे पर हमेशा याद करी है. उपासना खुद को लकी मानती हैं कि उन्हें ईश्वर तुल्य मां मिलीं.
और पढ़ें- UP Weather Today: पूरे यूपी में झमाझम बारिश, तेज बारिश से नोएडा से लेकर लखनऊ तक तरबतर
WATCH: कुंडली में मचा रहा हो कोई भी ग्रह उत्पात, भगवान शिव की कृपा से ऐसे होगा शांत