हरिद्वार : सोमवती अमावस्या स्नान पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा स्नान करने पहुंचे रहे हैं. तपती गर्मी से बचने के लिए देर रात से ही श्रद्धालुओं का गंगा में आस्था की डुबकी लगाने का दौर शुरू हो गया था. सोमवती अमावस्या के अवसर पर ऐसा माना जाता है कि गंगा के पवित्र जल में स्नान करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है एवं सभी दुख कष्ट दूर हो जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें LIVE TV


इस दिन पितरों के लिए पिंड दान और तर्पण करने से पितरों को शांति मिलती है. हरिद्वार के आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने धर्मनगरी को 5 सुपर जॉन 14 जॉन और 50 सेक्टर में विभाजित किया है साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.