अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में क्वॉरंटीन सेंटर के बाथरूम में एक युवती का संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया. खबर है कि हरियाणा से 10 दिन पहले पति के साथ लौटी युवती को प्रशासन ने क्वॉरंटीन सेंटर में रखा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: जौनपुर में गांव की ईदगाह में छिपे थे मुंबई के धारावी से लौटे 22 लोग, प्रशासन ने सबको किया क्वॉरंटीन


घटना सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कोधुवां प्राथमिक स्कूल में बने क्वॉरंटाइन सेंटर की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक 23 वर्षीय वंदना का पड़ोस के छोटे लाल निषाद से प्रेम प्रसंग था. करीब पांच महीने पहले दोनों ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज की और हरियाणा के फरीदाबाद चले गए. लेकिन, किसी तरह बीते 16 अप्रैल को गांव लौट आए. इसी दिन दो पुरुष और एक महिला भी दिल्ली से लौटे. जिन्हें गांव के प्राथमिक स्कूल में क्वॉरंटाइन किया गया था.


शनिवार शाम क्वॉरंटाइन सेंटर में मौजूद महिला ने बाथरूम में वंदना का शव देखा. जिसकी खबर लगते ही पुलिस, प्रशासन और गांव में सनसनी फैल गई. थाना प्रभारी विनीत मोहन पाठक दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस के मुताबिक युवती के गले पर निशान मिले हैं, जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: आगरा में कोरोना वायरस से ठीक हुए 19 लोग, अस्पताल से मिली छुट्टी


उधर, एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी की वंदना नाम की युवती ने सुसाइड कर लिया है. मौका-ए-वारदात पर पहुंचने पर पता चला कि महिला अपने पति के साथ दिल्ली से आई थी. आपस में अनबन के बाद महिला ने सुसाइड कर लिया.