अच्छी खबर: आगरा में कोरोना वायरस से ठीक हुए 19 लोग, अस्पताल से मिली छुट्टी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand672899

अच्छी खबर: आगरा में कोरोना वायरस से ठीक हुए 19 लोग, अस्पताल से मिली छुट्टी

आज कुल 19 लोगों की रिपोर्ट जांच में निगेटिव आने के बाद सभी को चरणबद्ध तरीके से डिस्जार्ज किया जा रहा है. वहीं बाकि के 371 मरीजों का उपचार जिले के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है.

अच्छी खबर: आगरा में कोरोना वायरस से ठीक हुए 19 लोग, अस्पताल से मिली छुट्टी

शोभित चतुर्वेदी: ताजनगरी में एक तरफ जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं रविवार को कोरोना से 19 लोगों के ठीक होने की राहतभरी खबर आई. आज कुल 19 लोगों की रिपोर्ट जांच में निगेटिव आने के बाद सभी को चरणबद्ध तरीके से डिस्जार्ज किया जा रहा है. वहीं बाकि के 371 मरीजों का उपचार जिले के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है.

कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना सबसे जरूरी काम: मुख्यमंत्री योगी

आगरा जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में आज 19 लोगों की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन लोगों को कुछ कागजी कार्रवाई के बाद डिस्जार्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 140 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. जबकि कोरोना से शहर में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. 19 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिले में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 371 हो गई है.

फतेहपुर: यमुना नदी में 14 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद हुआ दारोगा, कांस्टेबल और नाविक का शव

आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या आगरा जिले में है. जिले के विभिन्न अस्पतालों में 371 लोगों का इलाज चल रहा है. कोविड-19 से रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लोगों को जरूरत की चीजों के लिए भी बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है, हालांकि प्रशासन की तरफ से होम डिलीवरी की सुविधा मुहैया कराई गई है.

ये भी देखें-

Trending news