Mathura: मथुरा में सूटकेस में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, पिता ने ही मामूली बात पर की थी हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1450868

Mathura: मथुरा में सूटकेस में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, पिता ने ही मामूली बात पर की थी हत्या

Mathura Murder Case: बीते दिनों मथुरा में सुटकेस में मिली लड़की की लाश की पहचान हो गई है. मृतका का परिवार दिल्ली में रहता है. उसके पिता ने पुलिस से पूछताछ में बेटी की हत्या करने की बात कबूली है. 

Mathura Girl Murder Case

Mathura Girl Murder Case: बीते 18 नवंबर को कस्बा राया के मथुरा मार्ग पर यमुना एक्सप्रेस वे के पास कृषि अनुसंधान केंद्र के पास एक लाल रंग के सूटकेस बैग में पॉलिथीन में पैक एक लड़की का शव मिला था. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल में जुट गई थी. रविवार को लड़की के शव की पहचान हो गई है. लड़की के भाई ने शव की पहचान की है. पुलिस के मुताबिक, लड़की के पिता ने ही उसकी हत्या की है. प्रथम दृष्टया मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है. 

पिता ने उतारा मौत के घाट 
मथुरा में मिली लड़की के शव की पहचान आयुषी यादव के रूप में हुई है. उसकी उम्र 21 साल है. वह दिल्ली में रहने वाले नीतेश यादव की बेटी है. पिता ने ही बेटी के सीने पर गोली मारी थी. इसके बाद सूटकेस में पैक कर फेंक दिया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिता ने यह स्वीकार किया है कि उसने अपनी आन के लिए अपनी बेटी आयुषी को मारा है. 

इस वजह से नाराज थे पिता 
एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिता ने गोली मारकर बेटी की हत्या की थी. हत्याकांड में मां बृजबाला भी  शामिल थी. मृतक युवती के भाई ने आयुषी की पहचान की. माता-पिता ने शिनाख्त करने से इंकार किया था. एसपी ने बताया कि 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने और 20 हजार से अधिक मोबाइल ट्रेस करने के बाद पुलिस दिल्ली पहुंची थी. नीतीश का परिवार मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है. हालांकि, परिवार कई साल से दिल्ली के बदरपुर मोड बंद इलाके में रहता है. 

पुलिस ने बताया कि आयुषी बिना घर से बताए कहीं चली गई थी. उसने एक साल पूर्व छत्रपाल नाम के युवक से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. उसी को लेकर घर में मनमुटाव चल रहा था. जिसके बाद 17 नवंबर को पिता ने सरकारी पिस्टल से 2 गोलियां मारकर आयुषी को मौत के घाट उतारा था. उसी रात आयुषी के शव को सूटकेस में रखकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया था. यह बात पिता ने पुलिस को दिए अपने बयान में भी स्वीकार की है. 

पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार 
पुलिस ने मृतका के आरोपी पिता और मां दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त कार और लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली है, जिससे घटना से अंजाम दिया गया था. 

यह भी पढ़ें- जेल में बंद सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर की मुश्किलें बढ़ीं, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

यह भी पढ़ें- शिवपाल का मैनपुरी BJP प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर हमला,बोले-तुम शिष्य नहीं अवसरवादी हो

Trending news