मथुरा: नमामि गंगे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे गडकरी
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand491687

मथुरा: नमामि गंगे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे गडकरी

 इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्रियों के साथ ही स्थानीय नेताओं के मौजूद रहने की खबर है. 

मथुरा: नमामि गंगे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे गडकरी

मथुरा: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार (23 जनवरी) को नमामि गंगे परियोजना के तहत मथुरा में व्यापक सीवरेज परियोजना, सीईटीपी जीर्णोंद्धार और वृन्दावन में सीवरेज सिस्टम जीर्णोद्धार परियोजना का शिलान्यास करेंगे. गडकरी अक्षय पात्र फाउण्डेशन परिसर में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्रियों के साथ ही स्थानीय नेताओं के मौजूद रहने की खबर है. 

इस दौरान करीब 460 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा. परियोजना के तहत जयसिंहपुरा स्थित एसटीपी की नींव रखी जाएगी. इसके अलावा नगर के सभी नालों को टेप किया जाएगा. यमुना पार पर बने सीवरेज प्लांट का भी जीर्णोद्धार किया जाना है. 

इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री जलसंसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण, मानव संसाधन विकास मंत्री डॉक्टर सत्यपाल सिंह, उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा, धर्मार्थ कार्य मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, सांसद हेमामालिनी एवं स्थानीय विधायक गण भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. 

Trending news