Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को निरर्थक बताया है. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने याचिका वापस ले ली. श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि और शाही ईदगाह विवाद को लेकर चल रही 18 याचिकाओं में दो केसों में हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष के री-कॉल आवेदन को मंजूरी दे दी है. इस प्रकरणों को लेकर मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में डाली गई अपनी री-कॉल याचिका वापस ले ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुप्रीम कोर्ट में याचिका का औचित्‍य नहीं 
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब हाईकोर्ट में ही इन्हें सुना जा सकेगा तो सुप्रीम कोर्ट में याचिका का कोई औचित्य नहीं बनता. 18 प्रकरण में से सूट नंबर 7 और 16 में हाईकोर्ट ने 12 अगस्त को यह कहते हुए आदेश पारित करते हुए कहा था कि शाही मस्जिद ईदगाह पक्ष का जवाब इन मामलों में दाखिल नहीं है. इसलिए दोनों वाद एक्स पार्टी यानी एक पक्षीय रूप से चलेंगे. 


सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली 
मुस्लिम पक्ष के एडवोकेट तनवीर अहमद के मुताबिक, उनके रिटर्न स्टेटमेंट पत्रावली में दाखिल थे, इसलिए हाईकोर्ट से यह गुहार लगाई गई कि इस आर्डर को री-कॉल किया जाए. साथ ही इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर दी. उधर हाईकोर्ट इलाहाबाद ने अपने इस आदेश को री-कॉल कर लिया, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका का कोई औचित्य नहीं रह जाता. नतीजा, मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. 


 


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Mathura News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


 


Krishna Janmabhoomi Dispute: मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, सीधे SC आने पर मांगा जवाब


Mathura train accident: आगरा-दिल्ली रेल ट्रैक चरमराया, 34 ट्रेन निरस्त तो दर्जनों का बदला गया रूट