Mathura Train Accident: बुधवार देर रात आगरा रेल मंडल में मथुरा में वृंदावन और अझई के बीच कोयले से भरी मालगाड़ी के 25 डिब्बे ट्रैक से उतर गए थे. इस हादसे के बाद 50 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. ट्रैक को ठीक होने में एक से दो दिन लग सकता है.
Trending Photos
Mathura Rail Accident: उत्तर प्रदेश के मुथरा में मालगाड़ी हादसे से दो दर्जन से अधिक वैगन 14 घंटे के बाद भी पटरी नहीं उठाए जा सके हैं. बुधवार रात पटरी से उतरे वैगनों के कारण दिल्ली-मुबई और दिल्ली-चेन्नई रूट पूरी तरह से बंद है. गुरुवार रात को 10 बजे तीसरी लाइन बहाल हो गई, हालांकि तब तक इस ट्रैक से कोई ट्रेन दिल्ली की तरफ से मथुरा नहीं आई थी. दिल्ली-मुंबई मार्ग पर सफर करने वाले लगभग एक लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित हुए हैं. माना जा रहा है कि पूरी तरह ट्रैक ठीक होने में अभी और समय लग सकता है. इस घटना के पीछे वजह तलाशने के लिए सुरक्षा एजेंसी लगी हैं.
ट्रैक ठीक होने में लगेगा समय
वृंदावन रोड स्टेशन और अझई के बीच बुधवार रात को मालगाड़ी के 26 डिब्बे ट्रैक से उतरने के बाद दिल्ली-मुंबई रेलवे मार्ग पर चलने वाली 100 से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक 34 रेलगाड़ियों को निरस्त हुईं तो 60 से ज्यादा को दूसरे परिवर्तित मार्ग से चलाया गया. आठ ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त रहीं. उधर, गुरुवार रात करीब 10 बजे तीसरी लाइन ठीक हो गई, हालांकि तब तक इस ट्रैक से कोई ट्रेन दिल्ली की तरफ से मथुरा नहीं आई थी. पूरी तरह ट्रैक ठीक होने में अभी टाइम लग सकता है.
तीन से चार ट्रैक बंद
इस रूट पर चार में से तीन ट्रैक अभी बंद हैं. एक-एक कर चौथी डाउनलाइन से ही रुक रुक कर ट्रेनें निकाली जा रही हैं. बस एक लाइन चालू होने से राजधानी समेत अन्य कई प्रमुख ट्रेनें काफी देर तक आगरा से मथुरा तक रेंगते हुए आगे बढ़ीं. एक ट्रेन का रूट क्लीयर होने के बाद दूसरी ट्रेन को आगे बढ़ाया गया.
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी, दिल्ली-खजुराहो वंदे भारत,नई दिल्ली-झांसी, 4496 पलवल-आगरा मेमू, 12059/12060 कोटा-नई दिल्ली-कोटा एक्सप्रेस , नई दिल्ली-कोटा एक्सप्रेस, निरस्त रहीं.
ये मुख्य ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई गईं
12652 निजममुद्दीन-मदुरई, 12264 निजामुद्दीन-पुणे, 12618 निजाममुद्दीन-एर्णाकुलम,12138 फिरोजपुर -छत्रपति शिवाजी एक्सप्रेस, 12650 निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, 12550 जम्मू तवी-दुर्ग,12616 नई दिल्ली-चेन्नई, 12908 निजामुद्दीन-बांद्रा, 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, 11450 श्री माता वैष्णो धाम कटड़ा-जबलपुर,22182 निजामुद्दीन-जबलपुर,12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल समेत कई ट्रेन अलग रूट से चली.
आज भी डायवर्ट-निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें
इस हादसे के बाद आगरा में ट्रेनें 6 से 9 घंटे देरी से पहुंची. जिसके चलते यात्रियों का हाल बेहाल था. आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों के बारे जानकारी लेने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. जो ट्रेन निरस्त हुई उनमें भोपाल शताब्दी, भोपाल वंदेभारत, गतिमान एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन भी थीं. कई ट्रेनों के लिए दोपहर तक का इंतजार करना पड़ा. कई यात्रियों ने अपनी टिकटें कैंसिल कर दीं. डायवर्जन के चलते कई ट्रेनें 10 घंटे की देरी से चल रही है.
मिट्टी में मिला करीब 1820 टन कोयला
मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से उसमे लदा हुआ लगभग 1820 टन कोयला मिट्टी में मिल गया है. ये कोयला छत्तीसगढ़ बिलासपुर रेल खंड के सूरजपुर रोड से मालगाड़ी में लोड हुआ था. इस कोयले की डिलीवरी सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट राजस्थान में की जानी थी. माना जा रहा है कि कोयले की अनुमानित कीमत करीब पचास लाख रुपये है.
कहां हुआ हादसा
यह घटना वृंदावन रोड-आझई स्टेशन के बीच हुई है. हादसे के बाद कई ओएचई लाइन भी टूट गई है. इस रेल हादसे के बाद करीब 28 ट्रेन रद्द कर दी गई है. इस घटना के बाद कई ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया. रात करीब 11 बजे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Mathura Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड।