मेरठ: ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 लोगों की मौत
चारों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. चारों युवक मुजफ्फरनगर निवासी थे.
Trending Photos

मेरठ: जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र में ईंट ले कर तेज गति से जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई.
खरखौदा पुलिस के अनुसार, आज सुबह मेरठ-हापुड़ रोड पर नौ गजा पीर के पास ईंटों से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से पलट गई.
ट्रैक्टर चालक फुरकान ने पुलिस को बताया कि वह जोला गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंट लादकर हापुड़ जा रहा था. ट्रॉली पर चार मजदूर बैठे थे. नौ गजा पीर के पास सामने से आ रहे एक वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया जिससे चारों मजदूर ईटों के नीचे दब गए.
चारों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. चारों युवक मुजफ्फरनगर निवासी थे.
ट्रैक्टर चालक ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है. हादसे में ट्रैक्टर चालक मामूली रुप से घायल हुआ है.
More Stories