UP News: बागपत समेत यूपी के तीन जिलों में खुलने जा रहे हैं मेडिकल कॉलेज, जल्द ही प्रस्ताव होगा पास
Medical College In UP: यूपी में जल्द ही तीन नये मेडिकल कॉलेज खुलने वाले वाले हैं. ये कॉलेज बागपत, हाथरस व कासगंज में खोले जाएंगे. जिसके लिए तैयारी शुरू हो गई.
UP News: उत्तर प्रदेश में जल्द ही तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलने वाले वाले हैं. ये कॉलेज बागपत, हाथरस के साथ ही कासगंज में खोले जाएंगे. जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. अगली कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव भेजने की तैयारी है. पीपीपी मोड के वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) स्कीम के तहत बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी तरह अमेठी में स्वशासी कॉलेज का निर्माण कार्य 34 फीसदी तक पूरा हो चुका है. मऊ में पीपीपी मॉडल पर कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का निर्माणकार्य चल रहा है. इन दोनों कॉलेजों के लिए साल 2025- 26 में 100 सीटों के लिए आवेदन किया जाएगा.