कोरोना भगाने ठेले पर हवन कुंड लेकर बस्ती में घूमे BJP नेता, शंख भी बजाया
वीडियो में भाजपा नेता गोपाल शर्मा एक रिक्शा ठेले पर हवन कुंड रखकर उसका धुआं मलिन बस्ती में घुमाते नजर आ रहे हैं.
मेरठ: देश में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. देश-विदेश के वैज्ञानिक इस महामारी से निपटने के लिए दवाओं और इंजेक्शन का ईजाद कर रहे हैं. यूपी में भी योगी सरकार इस महामारी के खिलाफ जंग जीतने में लगातार प्रयास कर रही है. इसी बीच मेरठ से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आ रही है. यहां भारतीय जनता पार्टी के नेता गोपाल शर्मा (BJP leader Gopal Sharma) ने कोरोना वायरस के खात्मे के लिए अजीबो-गरीब दावा किया है. जिसके मुताबिक हवन के धुएं और शंख की ध्वनि से कोरोना संक्रमण को खत्म किया जा सकता है. उन्होंने ऐसा करते हुए अपना वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
किया है ये दावा
जारी किए वीडियो में भाजपा नेता गोपाल शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हवन सामग्री के साथ देसी गाय के गोबर के बने उपले, देसी गाय का घी, आम की लकड़ी, कपूर आदि को मिलाकर हमने हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही हमने मेरठ के नई बस्ती और शिवपुरम की गलियों में हवन सामग्री की धुएं को वायुमंडल में फैलाया, ताकि वायुमंडल का शुद्धिकरण हो और हानिकारक वायरस समाप्त हो. साथ ही वायुमंडल में ऑक्सीजन का स्तर बढ़े.
वायरल हो रहा है वीडियो
भाजपा नेता गोपाल शर्मा एक रिक्शा ठेले पर हवन कुंड रखकर उसका धुआं मलिन बस्ती में घुमा रहे हैं. साथ ही शंख बजाकर वायुमंडल में फैले वायरस को खत्म करने का दावा भी कर रहे हैं. उनका मानना है कि शंख की ध्वनि और हवन के धुएं से वायुमंडल में ऑक्सीजन का संचार बढ़ेगा. इसके साथ ही वायुमंडल में फैला कोरोना वायरस भी खत्म हो जाएगा. ऐसा करने से लोगों को कोरोना संक्रमण से निजात मिल जाएगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाता नजर आ रहा UP, डेली केस 9000 से नीचे और रिकवरी रेट 90.6 पहुंचा
विधायक सुरेंद्र सिंह ने दी थी गो-मूत्र पीने की सलाह
गौरतलब है कि बीते दिनों बलिया बरैया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को गो-मूत्र पीने की सलाह दी थी. उन्होंने बताया था कि रोजाना सुबह खाली पेट ब्रश करने के बाद ठंडे पानी में 5 ढक्कन गो-मूत्र मिलाकर पीने से कोरोना नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- जेल वार्डर से जुड़ रहे मुन्ना बजरंगी हत्याकांड और चित्रकूट जेल गैंगवार के तार, जांच के दायरे में आया
WATCH LIVE TV