Toll Tax : यूपी में बढ़ा टोल टैक्स, सफर के पहले पढ़ लें हाइवे के टोल प्लाजा पर लागू नया रेट
UP Toll Tax : हाइवे पर फर्राटा भरना एक बार फिर महंगा होने जा रहा है.आज रात से यूपी के टोल प्लाजा में पांच से 25 रुपये तक अधिक चुकाना पड़ेगा.
UP Toll Tax Rate: एनएचएआई के नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को ज्यादा जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी .एनएचएआई ने टोल प्लाजा से गुजरने वाले कार, बस और ट्रक के लिए पांच से 25 रुपये तक टोल टैक्स बढ़ा दिया है. वाहन चालकों से दो जून रात 12 बजे से बढ़ा हुआ टोल वसूला जाएगा.
एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने एक अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों को बढ़ाया था। इसके लिए बजट भी जारी हो गया था . लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस आदेश को स्थगित कर दिया गया। अब मतदान खत्म हो चुका है। इसको देखते हुए दो जून की रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरें बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
मेरठ-बागपत हाईवे पर कितना बढ़ा टोल
मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर टोल बढ़ाए जाने के बाद सबसे कम टोल 45 रुपये और सबसे अधिक टोल 295 रुपये वसूला जाएगा.
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर कितना
दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर जिवाना टोल पर सबसे कम 90 रुपये और सबसे अधिक 890 रुपये टोल वसूला जाएगा.
झांसी-कानपुर हाईवे पर
झांसी-कानपुर हाईवे के रास्ते झांसी आने वाले वाहनों को सेमरी टोल प्लाजा पर पांच से पंद्रह रुपये अधिक चुकाने होंगे.