Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2580574
photoDetails0hindi

RRTS: दिल्ली-नोएडा में घर छोड़ देंगे हजारों किरायेदार, मेरठ तक नमो भारत से कैसे पलटेगी तस्वीर

नमो भारत रैपिड रेल यात्रियों को खुशखबरी मिलने जा रही है. मेरठ से साहिबाबाद तक दौड़ रही रैपिड रेल दिल्‍ली की दहलीज में प्रवेश करने जा रही है. साहिबाबाद से न्‍यू अशोक नगर तक रैपिड रेल का उद्घाटन पीएम मोदी करने वाले हैं. 

नमो भारत रैपिड रेल

1/13
नमो भारत रैपिड रेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी नए साल पर नमो भारत रैपिड रेल स्‍टेशनों का उद्घाटन कर सकते हैं. इसके बाद साहिबाबाद से आगे न्‍यू अशोक नगर तक रैपिड रेल दौड़ने लगेगी. 

किराये पर रह रहे लोगों को फायदा

2/13
किराये पर रह रहे लोगों को फायदा

साहिबाबाद से न्‍यू अशोक नगर तक रैपिड रेल चलने से रोजना सफर करने वालों को सबसे ज्‍यादा फायदा होगा. साथ ही नोएडा और दिल्‍ली में किराये पर रह रहे लोगों को भी फायदा होगा.

रोजाना अप-डाउन कर सकेंगे

3/13
रोजाना अप-डाउन कर सकेंगे

न्‍यू अशोक नगर तक नमो भारत रैपिड रेल चलने से नोएडा-दिल्‍ली में किराये पर रहने वाले लोग हजारों रुपये रेंट देने से बच जाएंगे. घर से ही अप-डाउन कर सकेंगे.

सराय काले खां तक काम शुरू

4/13
सराय काले खां तक काम शुरू

न्‍यू अशोक नगर स्‍टेशन तक पहुंचने के बाद सराय काले खां स्‍टेशन तक काम शुरू किया जाएगा. इस पर तैयारियां जोरों पर हैं. 

ट्रैक बिछाने काम जारी

5/13
ट्रैक बिछाने काम जारी

न्‍यू अशोक नगर से सराय काले खां तक ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है. ट्रैक बिछाने के बाद यहां भी ट्रायल शुरू होगा. 

54 किलोमीटर का सफर

6/13
54 किलोमीटर का सफर

साहिबाबाद और न्‍यू अशोक नगर के बीच नमो भारत रैपिड रेल चलने से NCRTC का दायरा बढ़कर 54 किलोमीटर का हो जाएगा. मेरठ से सीधे लोग नोएडा-दिल्‍ली आ सकेंगे. 

अभी कितना समय

7/13
अभी कितना समय

अभी तक रैपिड रेल साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्‍टेशन तक संचालित हो रही है. यहां तक सफर करने में 20 से 25 मिनट का समय लग रहा है. 

कितना समय

8/13
कितना समय

मेरठ साउथ स्‍टेशन से न्‍यू अशोक नगर स्‍टेशन तक सफर करने में 35 से 40 मिनट का समय लगेगा. इसका मतलब रोजाना सफर करने वालों को समय की बचत होगी.  

42 किलोमीटर की यात्रा

9/13
42 किलोमीटर की यात्रा

अभी रैपिड रेल का संचालन करीब 42 किलोमीटर साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक हो रहा है. न्‍यू अशोक नगर तक चलने पर यह सफर 54 किलोमीटर का हो जाएगा.   

यात्रियों को सुविधा

10/13
यात्रियों को सुविधा

न्‍यू अशोक नगर तक रैपिड रेल चलने से दिल्‍ली और नोएडा के यात्रियों को सहूलियत मिलने लगेगी. न्‍यू अशोक नगर स्‍टेशन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह दिल्‍ली मेट्रो के ब्‍लू लाइन से सीधे जुड़ जाएगा. 

फुट ओवरब्रिज

11/13
फुट ओवरब्रिज

न्‍यू अशोक नगर रैपिड रेल स्‍टेशन को न्‍यू अशोक नगर मेट्रो स्‍टेशन से जोड़ने के लिए 90 मीटर का फुट ओवरब्रिज भी बनाया जा रहा है. इससे मेरठ और नोएडा के बीच यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार होगा. 

दो पार्किंग

12/13
दो पार्किंग

न्‍यू अशोक नगर में 600 वाहनों की क्षमता वाले दो पार्किंग क्षेत्र बनाए जा रहे हैं. साथ ही स्‍टेशन पर ही खाने-पीने के भी स्‍टॉल लगाए जाएंगे. 

 

डिस्क्लेमर

13/13
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.