Muzaffarnagar news: योगी सरकार माफिया की कमर तोड़ने पर लगी है पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में कुख्यात रहे संजीव जीवा की पत्नी लेडी डॉन पायल माहेश्वरी पर मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया है. संजीव जीवा की पत्नी नई मंडी थाने से गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रही थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ईनाम घोषित किया. फरार लेडी डॉन पायल माहेश्वरी को खोजने के लिए कई टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक संजीव जीवा का माफियाओ मे बड़ा नाम था. मुज़फ्फरनगर का रहने वाला संजीव बीजेपी नेता ब्रहमदत्त द्रीवेदी व विधायक कृष्णानद राय की हत्या के बाद पूर्वांचल का जीवा बन गया था. माफिया मुख़्तार अंसारी के सबसे करीबियों मे जाना जाने वाला नाम संजीव जीवा प्रदेश मे कही भी अपराध कर अपनी आमद करा देता था. तब से अब तक जेल की सलाखो के पीछे बैठकर अपने गैंग को चला रहा था. पिछले दिनों भरे कोर्ट मे संजीव जीवा पर गोलिया बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था. मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली मे मनीष नामक एक व्यक्ति द्वारा मारपीट रंगदारी व गेंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे संजीव जीवा के साथ उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी समेत कई को आरोपी बनाया गया था. इसी मामले को लेकर अब पायल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.  


आपको बता दे की पायल माहेश्वरी रालोद की प्रदेश महासचिव रह चुकी है, और वर्ष 2017 मे मुज़फ्फरनगर की सदर विधानसभा से रालोद के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी है. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया की पायल माहेश्वरी मारपीट रंगदारी एक मामले मे वांछित चल रही है. इसी मुकदमे मे उस पर गैगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा लिखा गया था, जिसमे वो फरार चल रही है. जिसको देखते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने 25000 रूपये का ईनाम घोषित कर दिया है. पूर्व मे भी दो टीम उसकी तलाश मे लगाई गयी थी और अब और टीम बनाकर उसे जल्द तलाश कर कार्यवाही की जाएगी.
 
यह भी पढ़े-  Lucknow News: गैंगस्टर जीवा हत्याकांड के मास्टरमाइंड बदन सिंह बद्दो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, SIT ने किया खुलासा