Noida News: सार्वजनिक जगहों पर पूजा-पाठ या नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मोहर्रम को देखते हुए 29 जुलाई को मातम का जुलूस निकलेगा.
Trending Photos
गौतमबुद्धनगर : नोएडा में धारा 144 लागू किया गया है, गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने कई कारणों को देखते हुए धारा 144 लगाया है. मोहर्रम, किसान आंदोलन, परीक्षाओं के साथ ही एशियाई जूनियर एथलीट 2023 खेलों को देखते हुए नोएडा में धारा 144 लागू किए जाने का फैसला लिया गया है. यह 20 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक जारी रहेगा और इसी समय सार्वजनिक जगहों पर पूजा-पाठ या नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जैसे कि सड़कों आदि जगहों पर पूजा या नमाज पढ़ने जैसी गतिविधियां नहीं की जा सकेंगी. मोहर्रम को देखते हुए 29 जुलाई को मातम जुलूस निकलेगा. वहीं एशियाई जूनियर एथलीटी 2023 का आयोजन इससे एक दिन पहले यानी 28 जुलाई को होना है.
शांति भंग करने का डर
बताया जा रहा है कि इस खेल में देश और विदेश से आए लोग हिस्सा लेंगे, वहीं एक किसान आंदोलन व परीक्षाओं को देखते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने धारा 144 नोएडा में लगाए जाने का निर्णय लिया. एसीपी कानून एवं व्यवस्था हृदेश कठेरिया के मुताबित इस तरह की स्थिति में असमाजिक तत्व शांति भंग करने का प्रयास कर सकते हैं ऐसी आशंका है. ऐसे में कानून व्यवस्था के बिगड़ सकता है.
निषेधाज्ञा लागू
जानकारी ये भी है कि भारतीय किसान संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जान से भी शांति भंग होने की आशंका है. ऐसे में किसी भी ऐसी घटना से बचने के लिए सतर्कता बरतते हुए धारा 144 नोएडा 15 दिनों तक के लिए लागाया गया है. एसीपी कानून एवं व्यवस्था हृदेश कठेरिया के मुताबिक शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के मद्देनजर अति आवश्यक है कि ऐसी गतिविधियां जो शरारती तत्वों द्वारा की जा रही है उसे रोका जाए.
राजधानी लखनऊ की व्यवस्था
वहीं, राजधानी लखनऊ की बात करें तो मोहर्रम का महीना चांद देखने के आधार पर आज यानी 20 जुलाई से शुरू हो गया और इसी समय शाही जरी का जुलूस भी निकाला जाना जिसे देखते हुए विशेषकर पुराने लखनऊ के आसपास के 15 रास्तों पर गाड़ियों की आवाजाही को डायवर्ड किया है. यह डावर्जन शाम के छह बजे से जुलूस के समाप्त होने तक जारी रखा जाएगा. वहीं पक्कापुल चौराहे से लेकर बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा व घंटा घर तिराहा से चलकर निकाल छोटा इमामबाड़ा तक के जूलूस मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही को बंद किया गया है.
WATCH: जीवनसाथी के साथ रहता है तनाव ? तो सावन के ये उपाय घोल देंगे रिश्तों में मिठास