UP School Closed: यूपी के इन दो जिलों में 31 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी, भीषण सर्दी के बाद डीएम का आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2580187

UP School Closed: यूपी के इन दो जिलों में 31 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी, भीषण सर्दी के बाद डीएम का आदेश

UP Winter School Closed: यूपी में सर्दी का सितम जारी है. वेस्ट यूपी में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बढ़ती ठंड का असर स्कूलों पर भी पड़ा है. दो जिलों में डीएम ने 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है.

UP School Closed

UP School Closed: उत्तर प्रदेश समेत उत्तरी भारत के इलाकों में सर्दी का सितम जारी है. पहाड़ों पर बीते दिन हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. पछुआ हवाओं से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले में कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर गए. मौसम विभाग की ओर से भी वेस्ट यूपी में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बढ़ती ठंड का असर स्कूलों पर भी पड़ा है. दो जिलों में डीएम ने 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है जबकि एक जिले में 30 दिसंबर यानी आज छुट्टी रहेगी.

किन जिलों में स्कूल बंद
ठंड को देखते हुए  मेरठ और बागपत जिलों में 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं मुजफ्फरनगर में 30 दिसंबर यानी आज स्कूल बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं. स्कूल बंदी का ये आदेश क्लास 8 तक के स्कूलों पर लागू होगा. मेरठ में बीते दिन अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री के करीब अंतर रह गया. यहां रविवार को अधिकतम पारा 17.4 डिग्री और न्यूनमत 11.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बुलंदशहर प्रदेश का सबसे सर्द शहर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया.

सर्दी का सितम जारी
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षो चक्रवाती रूप बना हुआ है. मेरठ, बुलंदशहर, मुजफरनगर से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले दो दिन तक ठंड बढ़ेगी. न्यूनतम पारा तीन से 5 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं, ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहने की संभावना है. इसकी को देखते हुए डीएम ने आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है. बीएसए ने डीएम का आदेश सभी जिलों को भेज दिया है. अगर आदेश के बाद भी स्कूल खुलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ में फ‍िर थूककर तंदूरी रोटी बना रहा था शख्‍स, खाना खा रहे लोगों का जमकर हंगामा

नए साल से आने वाली है गलाने वाली ठंड, वाराणसी समेत 60 जिलों में कोहरे से छाया अंधेरा

 

 

मेरठ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Meerut News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

Trending news