Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन पर भाई,बहन और अपनों को भेजें ये खूबसूरत संदेश, त्योहार पर खुशियां हो जाएंगी दोगुना
Raksha Bandhan Wishes in Hindi: भाई बहना का रिश्ता यूँ तो ये रिश्ता खट्टा तो कभी मीठा होता है लेकिन दोनों के बीच ढेर सारा प्यार भी होता है. अगर आप अपनी बहन या भाई से दूर हैं या फिर अपने करीबियों को ये प्यारे शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
Raksha Bandhan Wishes & Message In Hindi: हिन्दू धर्म में रक्षाबंधन के पर्व का बहुत महत्व माना जाता है. रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र त्योहार के रूप में जाना जाता है. इस दिन बहन भाई को राखी बांधती है तो वहीं, भाई बहन को उपहार के साथ उसकी रक्षा का वचन देता है. इस मौके पर आप अपने करीबियों या फिर अपने भाई या बहन को मैसेज या शुभकामनाएं भेज सकते हैं. आप अपने भाई या बहन के लिए इस अवसर पर उन्हें ये बताएं कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं.
रक्षाबंधन शुभकामना सन्देश (Rakshabandhan Wishes 2024)
1-चंदन का टीका और रेशम का धागा, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार
रक्षाबंधन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
2- कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी
रक्षाबंधन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
3- अनोखा भी है,निराला भी, तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है,भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है.
रक्षाबंधन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
4- किसी के जख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा
रक्षाबंधन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
5.साथ पले और साथ बढ़े हम, खूब मिला बचपन में प्यार
खुश किस्मत होती है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है,लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
रक्षाबंधन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
6- राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
रक्षाबंधन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
7- रिश्तों की सजीव डोरी है बहन की प्यारी राखी, उमड़ती और उड़ती रहे ये स्नेह के पाखी
खुशियों से सजा हो सबके जीवन की कहानी, यही है भाई-बहन के अमर प्रेम की निशानी।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
8-भाई-बहन का यह पवित्र संबंध, राखी की डोरी से बंधा रिश्ता एक प्यारा
जीवन भर साथ रहें ये है वादा,खुशियों भरा हो रिश्तों का सफर हमारा।
रक्षाबंधन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
9- बीते सालों की बातें और आने वाले लम्हों की यादें,
राखी का ममता और स्नेह का पवित्र त्योहार,
भेजता हूं प्रेम की सबसे प्यारी मिठास की बौछार।
रक्षाबंधन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
10 -भाई से बहन की एक आस है राखी,हर भाई के दिल के बहुत पास है राखी
बहनें बांधती हैं भाई की कलाई पर, धागे में बंधा हुआ एक अटूट विश्वास है राखी.
रक्षाबंधन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.
यूपी के इस जिले में भाई बहन का अनोखा मंदिर, रक्षाबंधन पर आशीर्वाद लेने उमड़ते हैं लोग