वृंदावन में पकड़ा गया मंदिरों में मोबाइल चुराने वाला गिरोह, 3 गिरफ्तार, 15 मोबाइल बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand518531

वृंदावन में पकड़ा गया मंदिरों में मोबाइल चुराने वाला गिरोह, 3 गिरफ्तार, 15 मोबाइल बरामद

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात रुक्मिणी विहार के समीप से तीन बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया गया.

(प्रतीकात्मक फोटो)

मथुरा: मथुरा जनपद में पुलिस ने मोबाइल चोरों के एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार कर अलग-अलग कंपनियों के 15 मोबाइल बरामद किए हैं, जो अधिकतर वृन्दावन के भीड़-भाड़ वाले मंदिरों से चुराए गए थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया,‘कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने शुक्रवार की रात रुक्मिणी विहार के समीप से तीन बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से चोरी के 15 मोबाइल, एक अंगूठी व चोरी की दो बाइक बरामद की गई हैं.’

उन्होंने बताया,‘रात 10 बजे जब पुलिस की टीम मथुरा रोड पर संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी तभी दो बाइकों पर सवार तीन युवक नजर आए. तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी के मोबाइल, दो बाइक व एक अंगूठी बरामद हुई. युवकों की पहचान विनोद निवासी गांव नहारा, बरसाना, देव उर्फ तिवारी निवासी संजय नगर कालोनी, कृष्णानगर व देवेश उर्फ मोगली निवासी बृजधाम कालोनी मंडी चैराहा, हाईवे के रूप में हुई.’

एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा ने बताया,‘इन युवकों ने स्वीकार किया है कि वे मंदिरों में से ही श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी किया करते थे. क्योंकि भीड़ के दौरान दर्शन के प्रयास में श्रद्धालु अक्सर अपने बहुमूल्य सामानों के प्रति लापरवाह हो जाते हैं. ऐसे में उनके पर्स या मोबाइल आदि चुराना आसान हो जाता है.’

उन्होंने बताया,‘तीनों युवकों को न्यायालय में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है तथा अब मोबाइल फोनों के ईएमआई नंबरों से तथा दोनों बाइकों के रजिस्ट्रेशन नंबर से उनके मालिकों की पहचान करने के प्रयास किए जाएंगे.’

Trending news