शबाना ने आलिया को मारी गोली, वजह जान आपका दिल दहल जाएगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand693082

शबाना ने आलिया को मारी गोली, वजह जान आपका दिल दहल जाएगा

जिले के सिविल लाइन इलाके में सरेराह जो मंजर लोगों ने देखा, वे हैरान रह गए. एक महिला दूसरी महिला के लिए इस कदर नफरतमंद हो गई कि उसने गर्भवती औरत पर गोली चला दी.

प्रतीकात्मक फोटो

दीप चंद्र/ मुरादाबाद: जिले के सिविल लाइन इलाके में सरेराह जो मंजर लोगों ने देखा, वे हैरान रह गए. एक महिला दूसरी महिला के लिए इस कदर नफरतमंद हो गई कि उसने गर्भवती औरत पर गोली चला दी. दोनों ही महिलाएं एक ही घर में रहती थीं और घटना विधानगर में उनके घर के पास की गली में हुई.

  1. जफर से हुई थी शबाना और आलिया की शादी 
  2. पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी को गोलियों से छलनी किया 

सौतन पर महिला ने चलाईं धड़ाधड़ गोलियां
हत्या करने वाली महिला और मरने वाली महिला दोनों ही एक घर में रहती थीं. जफर नाम के शख्स ने इन महिलाओं से शादी कर रखी थी. पड़ोसियों के मुताबिक दोनों पत्नियों का विवाद चलता रहता था. लेकिन आज ये विवाद इतना बढ़ गया कि जफर की पहली पत्नी शबाना ने दूसरी पत्नी आलिया पर धड़ाधड़ गोलियां चला दीं. गर्भवती आलिया को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़िए : नोएडा बाइक बोट घोटाला: ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, 5 जिलों में छापा मारकर बरामद कीं 178 बाइकें   

पिस्तौल लेकर लहराती रही महिला 
हत्या करने वाली महिला शबाना ने मृतक आलिया पर चार गोलियां चलाईं. उसके गली में गिर जाने के बाद महिला मौके पर ही पिस्तौल हाथ में लेकर घूमती रही. सात महीने की गर्भवती महिला पर इस तरह किसी दूसरी औरत को गोली चलाते देख सभी हैरान थे. वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news