मुरादाबाद: मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसमें एक युवक की पीट-पीटकर जान निकाल दी गई. युवक की हत्या के पीछे का आरोप है कि गोकशी करते हुए युवक को भीड़ ने रंगे हाथ पकड़ा था. फिर क्या था भीड़ ने लाठी-डंडे और लात-घूसों इस ऐसी ताबड़तोड़ बरसात की कि वो बेसुध हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान सोमवार रात उसकी मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की तैनाती
मृत युवक का नाम शाहेदीन बताया जा रहा है जो असालतपुरा का था. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. शव को रात में ही पोस्टमॉर्टम करवाया गया और मंगलवार की सुबह के परिवारवालों ने ईदगाह के पास के कब्रिस्तान में मृतक के शव को दफन कर दिया. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की तैनाती कर दी गई है.


हाथ जोड़ता रहा युवक 
मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति की ये लिंचिंग की घटना तब हुई जब सोमवार तड़के लोगों को भनक लगी कि मंडी समिति परिसर में ही कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं.जिसकी भनक लगते ही वहां के स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और गोकशी करने वाले को भीड़ ने दौड़ा दिया. 3 लोग भाग खड़े हुए और 1 शाहेदीन को भीड़ ने धर लिया और  इतना मारा कि वह बेहोश हो गया. मारने से पहले युवक ने हाथ जोड़कर उसे छोड़ देने की मिन्नतें की लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसे तबतक मारा जब तक वो बेसुध नहीं हो गया बताया जा रहा है कि यह पूरा इलाका हिंदू बहुल है.


गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज 
जख्मी शाहेदीन ने इलाज के दौरान 21 घंटे बाद सोमवार रात को दम तोड़ दिया. मंडी समिति परिसर में पहले भी ऐसी गोकशी की घटनाएं होने की लोगों ने बात कही है. इस बार के मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. शाहेदीन के भाई ने वारदात को लेकर पुलिस में शिकायत की है जिस पर मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ  देर रात पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Moradabad News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!


यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में 1400 साल पुरानी तोता मैना की कब्र, ताजमहल जैसी प्रेम कहानी, हजारों आयतें बनीं अबूझ पहेली


यह भी पढ़ें : संभल में जहां हुआ बवाल, वहीं बनेगी पुलिस चौकी, योगी सरकार का बड़ा कदम


यह भी पढ़ें : संभल में पृथ्वीराज चौहान का बनवाया विष्णु मंदिर मिलने का दावा, जामा मस्जिद के पास रहस्यमयी टीले पर नजर