Rahul Gandhi Sambhal Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस सांसदों के साथ बुधवार को संभल जाने के लिए दिल्ली से निकल गए हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी भी हैं. हालांकि उन्हें संभल जाने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है.गाजीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी को रोक लिया गया है. पुलिस ने उनको संभल न जाने की अपील की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाजीपुर बॉर्डर पर भयंकर जाम 


राहुल गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर रोकने की तैयारी है. गाजीपुर बॉर्डर पर भयंकर जाम लगा हुआ है.  हापुड के पास छजारसी टोल प्लाजा पर सुरक्षा तैनात की गई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाज़ीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है. अमरोहा के ब्रिजघाट पर भी चेक‍िंग चल रही है. अजय कुमार लल्लू गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं.


राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा, डीएमई पर दिखाई दी वाहनों की लंबी कतार
राहुल गांधी के संभल जाने के दौरे की जानकारी को लेकर संभल जिला प्रशासन की तरफ से बॉर्डर जिलों के अधिकारियों को एक पत्र लिखा गया था जिसमें राहुल गांधी को संभल में धारा 163 लागू होने की बात कह कर उन्हें यहां आने से रोकने की अपील की गई थ.  जिसको लेकर गाजियाबाद यूपी बॉर्डर पर वाहनों की कतार लगी हुई नजर आ रही है. वहीं कार्यकर्ता अपने नेता का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है प्रशासन अपना काम करेगा. वह राहुल गांधी के समर्थन में वहां जुटे हैं. आसपास के जिलों से राहुल गांधी को समर्थन देने के लिए कार्यकर्ता यहां पहुंच रहे हैं जिसमें बुलंदशहर अलीगढ़ आदि से कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पर जुट रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है राहुल गांधी को रोके जाने पर कार्यकर्ता भी विरोध कर सकते हैं जिससे स्थिति अनियंत्रित हो सकती है.  जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात किया गया है.  वहीं एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया उन्हें कार्यकर्ताओं के झूटने की सूचना मिली थी जिसके बाद यहां पर पुलिस डेप्लॉयमेंट किया गया है. हालांकि अभी उनके रोके जाने को लेकर जो उच्च अधिकारी निर्देशित करेंगे उसे तरीके से यहां कार्रवाई की जाएगी.


आराधना मिश्रा मोना को आज फिर किया गया हाउस अरेस्ट
राहुल गांधी के संभल जाने के कार्यकम को देखते हुए लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को आज फिर किया गया हाउस अरेस्ट. आराधना मिश्रा आज भी संभल जाने की कोशिश कर रही हैं.


मुख्य रास्तों पर पुलिस तैनात
राहुल गांधी के संभल आने की सूचना पर संभल में प्रवेश के सभी मुख्य रास्तों पर पुलिस तैनात है. शहर के सभी रास्तों पर पुलिस की नाका बंदी है. आने जाने वाले वाहनों पर पुलिस की कड़ी नजर है. पुलिस प्रशासन के अफसर पल पल का अपडेट ले रहे है.


संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने लिखा पत्र
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे को लेकर बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिखकर उन्हें अपने जिले की सीमा पर ही रोकने के लिए कहा है. डीएम संभल ने पड़ोसी जिलों के अधिकारियों से कहा है कि वे राहुल गांधी की संभल आने की गतिविधियों पर नजर रखी जाए. 


कांग्रेस के 6 सांसद जाएंगे डेलिगेशन
उन्होंने कहा, ‘डेलिगेशन में उत्तर प्रदेश से पार्टी के सभी 6 सांसद शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे.  डेलिगेशन में पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी होंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह भी राहुल के साथ संभल जाएंगे.  यह पूछे जाने पर कि क्या केरल के वायनाड से पार्टी की सांसद प्रियंका गांधी भी अपने भाई के साथ संभल जाएंगी, राय ने कहा कि वह भी जा सकती हैं.  कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो रास्ते में ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे. इससे पहले सपा का प्रतिनिधिमंडल भी जाने की तैयारी में था पर इसकी अनुमति नहीं मिली.


संभल में 10 दिसंबर तक धारा 163 लागू
संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक शनिवार को खत्म हो रही थी हालांकि इसे बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया है. जिलाधिकारी  पेंसिया ने कहा, ‘10 दिसंबर तक कोई भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि, सक्षम प्राधिकार से अनुमति लिए बिना जिले में प्रवेश नहीं कर सकता.इस बीच डीएम ने कहा है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए BNSS की धारा 163 (निषेधाज्ञा) जिले में 31 दिसंबर तक लागू रहेगी.


अखिलेश ने संभल हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संभल में हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. पूर्व सीएम ने सुझाव दिया कि हर जगह खुदाई करने के बजाय उसे कैलाश मानसरोवर पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि कभी ऐसा दिन नहीं आ सकता है जब श्रद्धालुओं को वहां जाने की अनुमति नहीं मिले. उन्होंने कहा कि उपचुनाव से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह एक सुनियोजित साजिश थी.


संभल में भड़की थी हिंसा
संभल की एक कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, कई अन्य घायल हुए थे. अदालत में दायर वाद में दावा किया गया है कि मस्जिद की जगह कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था.


Sambhal violence: संभल हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन!, मिले विदेशी हथियारों में इस्तेमाल खोखे


 


Budaun News: बदायूं में नीलकंठ महादेव मंदिर या जामा मस्जिद! आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई


संभल कभी थी संभलापुर, ऊंचे टीले पर था भव्य मंदिर... 1966 के गजेटियर में चौंकाने वाले खुलासे


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी पढ़ें : सुलगता संभल धधकते सवाल, हजारों की भीड़ कैसे पहुंची, कहां से आए नकाबपोश पत्थरबाज...