प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू तांडव को लेकर जताई नाराजगी,कहा- हर हाल में लगनी चाहिए रोक
प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू वेब सीरीज तांडव को लेकर नाराजगी जताया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह सनातन धर्म और हमारी संस्कृति को लेकर कोई टिप्पणी न करे. इसको लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है. बता दें कि मोरारी बापू भावनगर गुजरात से गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे है.
प्रयागराज: प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू वेब सीरीज तांडव को लेकर नाराजगी जताया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह सनातन धर्म और हमारी संस्कृति को लेकर कोई टिप्पणी न करे. इसको लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है. बता दें कि मोरारी बापू भावनगर गुजरात से गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे है. वें 23 जनवरी शुक्रवार को कथा कहने के लिए कुशीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे.
क्या बोले मोरारी बापू
माघ मेले में पहुंचे सुप्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू ने वेब सीरीज तांडव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह गलत परंपरा है,इस पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे धर्म की उदारता का मतलब यह नहीं होना चाहिए की कोई उसका गैर जरूरी लाभ लें.
योगी सरकार की तारीफ
माघ मेले की तैयारियों और सहूलियतों को लेकर बापू ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर लोगों से अभी भी सावधानी बरतने की अपील की.वहीं वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि किसी के बहकावे में लोगों को नहीं आना चाहिए.प्रधानमंत्री और देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा करना चाहिए.सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए. नए कृषि बिल के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन पर कहा कि बातचीत का दौर चल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही हल निकल आएगा.
बता दें कि भावनगर गुजरात से चार्टर प्लेन के जरिए बापू बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे. वहां पर खाकचौक व्यवस्था समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर संतोष दास 'सतुआ बाबा' के नेतृत्व में मोरारी बापू का भव्य स्वागत किया गया. माघ मेला क्षेत्र में सतुआ बाबा के शिविर में मोरारी बापू ठहरे हैं.
ये भी पढ़ें:
तांडव वेब सीरीज निर्माताओं के खिलाफ लगना चाहिए रासुका: साध्वी प्राची
यूपी के डिप्टी सीएम का ऐलान- राम मंदिर निर्माण में देंगे साल भर की सैलरी
WATCH LIVE TV