तीन बच्चों की मां किशोर के साथ मेला घूमने गई थी. जब वह घर नहीं लौटी तो पति परेशान हो गया. महिला की तलाश शुरू कर दी.
Trending Photos
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्यार का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पर तीन बच्चों की मां को 14 वर्षीय किशोर से प्यार हो गया. इसके बाद किशोर के प्यार में अंधी महिला अपने बच्चों और पति को ही छोड़ कर भाग गई.
क्या है मामला?
मामला 28 दिन पहले का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंपियरगंज इलाके के एक गांव की विवाहित महिला को 7 वीं कक्षा में पढ़ रहे किशोर से प्यार हो गया. एक साल पहले जब महिला को इश्क हुआ तब किशोर महज 13 साल का था. दोनों ही एक साथ घूमते रहते थे, लेकिन किसी को उनके इस रिश्ते पर शक नहीं हुआ. प्यार का यह सिलसिला चलता रहा. इस दौरान महिला अपने पति से धीरे-धीरे दूरी बनाने लगी थी. इसके बाद भी पति को संदेह नहीं हुआ.
सपा MLC के पास मिली आय से 109 प्रतिशत अधिक संपत्ति, बेटी लड़ चुकी है विधानसभा चुनाव
गए थे मेला घूमने
पिछले माह शिवरात्रि के दिन गांव में हर साल के भांती इस साल भी बड़ा मेला लगा था. तीन बच्चों की मां किशोर के साथ मेला घूमने गई थी. जब वह घर नहीं लौटी तो पति परेशान हो गया. महिला की तलाश शुरू कर दी. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब पति को महिला के बारे में पता नहीं चल पाया तो उसे किसी अनहोनी का डर सताने लगा. फिर उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस तफ्तीश शुरू कर दी. इस दौराना सच सामने आने के बाद पुलिस और पति दोनों ही चौंक गए.
7 साल का है बड़ा बच्चा
दरअसल, शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए आरोपी महिला के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस वन पार्क के समीप से ही महिला को गिरफ्तार कर लिया. किशोर को बाल कल्याण समिति के संरक्षण में सौंप दिया. बता दें कि विवाहिता के तीन बच्चे हैं, जिनमें से सबसे बड़े बच्चे की उम्र 7 वर्ष है, जबकि मझले की आयु पांच वर्ष और छोटा बच्चा 3 साल का है.
Shark Attack:समुद्र में तैर रहा था शख्स, तभी आ गई शार्क, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो
WATCH LIVE TV