मऊ: उत्तर प्रदेश के बड़े माफियाओं और उनके गुर्गों के खिलाफ सरकार और प्रशासन लगातार बड़े एक्शन ले रहे हैं. अपराधियों के खिलाफ हो रही इन गिरफ्तारियों के क्रम में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के साले को भी दबोच लिया है. माफिया मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद को मऊ पुलिस ने रोडवेज बस अड्डे से पकड़ लिया है. बता दें, अनवर के ऊपर 25 हजार का इनाम था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tokyo Olympics 2020: भाला फेंक खिलाड़ी Annu Rani नहीं कर पाईं फाइनल्स में एंट्री, बेहतरीन था प्रदर्शन


इस मामले में दर्ज है केस
दरअसल, अनवर शहजाद पर मऊ में फर्जी पते पर शस्त्र लेने के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है. यह केस मऊ के दक्षिण टोला थाना में दर्ज किया गया था. इसके अलावा भी कई केसों में अनवर वॉन्टेड था. मुख्तार का साला गाजीपुर थाना के मोहम्मदाबाद के मोहरूपुर का रहने वाला है. 


UP Board में एक ही कॉलेज की 120 छात्राएं हुईं थी फेल, अब कर रहीं मान्यता कैंसिल कराने की मांग


मुखबिर की सूचना पर हुआ गिरफ्तार
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के राइटिंग पैड पर फर्जी तरीके से लाइसेंस के लिए रिक्वेस्ट डाली गई थी. जांच में दिए गए एड्रेस गलत पाए गए थे. इस मामले में अनवर की तलाश की जा रही थी. इस मामले में मुख्तार अंसारी पर भी केस दर्ज है. एक मुखबिर ने सूचना दी कि 25 हजार का इनामी अपराधी अनवर शहजाद किसी और बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है. इससे पहले ही पुलिस ने दबिश देकर उसे रोडवेज के पास से पकड़ लिया.


WATCH LIVE TV