Trending Photos
नई दिल्ली: Tokyo Olympics 2020 में भारत की जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी फाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सकीं. हालांकि, मंगलवार को हुए जेवलिन थ्रो फाइनल्स में जबरदस्त प्रदर्शन दिया. x
आज दिन में होगा क्वॉलिफिकेशन राउंड
कम से कम 12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंचेंगे. लेकिन, यह 12 खिलाड़ी ग्रुप-A और B में बंटे होंगे. ग्रुप ए क्वॉलिफिकेशन राउंड आज दोपहर तक होगा.
तीनों अटेंप्ट में यह रहा रिजल्ट
Maria Andrejczyk हुईं ऑटोमेटिक क्वॉलिफाई
पोलैंड की मारिया आंद्रेजिक (Maria Andrejczyk) ने अपने पहले ही प्रयास में 65.24 का थ्रो किया था. इसका रिजल्टय यह हुआ कि वह फाइनल के लिए ऑटोमेटिकली क्वॉलिफाई हो गईं.
अन्नू ने प्रैक्टिस में 63.24 मीटर थ्रो किया था
बता दें, इस साल की शुरुआत में, अन्नू ने नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24वीं फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुरुआती दिन 63.24 मीटर प्रयास के साथ अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था.
WATCH LIVE TV