अपर्णा यादव ने किया NRC का समर्थन, ट्वीट कर विरोध करने वालों पर उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand610698

अपर्णा यादव ने किया NRC का समर्थन, ट्वीट कर विरोध करने वालों पर उठाए सवाल

अपर्णा यादव ने ट्वीट कर NRC (National Register of Citizens) का समर्थन किया और विरोध करने वालों पर भी सवाल उठाए.

ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'जो भारत का है उसे रेजिस्टर में अंकित होने में क्या समस्या है?'

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (NRC) के समर्थन में उतरी हैं. उन्होंने ट्वीट कर NRC (National Register of Citizens) का समर्थन किया और विरोध करने वालों पर सवाल उठाए.

अपने ट्वीट में अपर्णा यादव ने जामिया मिल्लिया, NRC बिल, अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और 16 दिसंबर के हैशटैग का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'जो भारत का है उसे रेजिस्टर में अंकित होने में क्या समस्या है?'

 

बता दें अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी की सदस्य भी हैं और 2017 में पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

गौरतलब है कि एक तरफ जहां पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, NRC का विरोध कर रहे हैं तो वहीं उन्हीं की परिवार की सदस्य इसका समर्थन कर रही हैं. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब अपर्णा यादव ने मोदी सरकार की नीतियों का खुला समर्थन किया हो. इससे पहले भी कई बार अपर्णा यादव मोदी सरकार के फैसलों की तारीफ कर चुकी हैं.

बता दें कि सपा सांसद अखिलेश यादव ने NRC को लेकर कहा था कि एनआरसी केवल डराने की राजनीति है.

Trending news