मुलायम सिंह यादव को CM योगी ने फोन पर बातचीत कर दी 82वें जन्मदिन की बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand790849

मुलायम सिंह यादव को CM योगी ने फोन पर बातचीत कर दी 82वें जन्मदिन की बधाई

सपा ने मुलायम सिंह यादव की दीर्घायू की कामना वाले कई होर्डिंग समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर लगाए गए हैं. हालांकि, उनका स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं है, इसलिए मुलायम सिंह आयोजन में शामिल होंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है.

मुलायम सिंह यादव को CM योगी ने फोन पर बातचीत कर दी  82वें जन्मदिन की बधाई

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. सपा ने प्रदेश भर में आयोजन किए हैं. इसी क्रम में रविवार यानी आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह को बधाई देते हुए ट्वीट किया और फिर फोन कर भी बधाई दी. 

सीएम का ट्वीट
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं."

मुख्यालय पर लगे मुलायम सिंह के होर्डिंग 
सपा ने मुलायम सिंह यादव की दीर्घायू की कामना वाले कई होर्डिंग समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर लगाए गए हैं. हालांकि, उनका स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं है, इसलिए मुलायम सिंह आयोजन में शामिल होंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है.

14 अक्टूबर को हुए थे कोरोना संक्रमित
बता दें 14 अक्टूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

WATCH LIVE TV

Trending news