राजभवन के सामने कैश वैन से लाखों की लूट, संदिग्ध का स्केच जारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand426403

राजभवन के सामने कैश वैन से लाखों की लूट, संदिग्ध का स्केच जारी

गोली लगने से कैश वैन गार्ड इंद्रमोहन की मौत हो गई. वहीं, कस्टोडियन उमेश चंद्र को भी गोली मारी गई, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

SSP ने बदमाशों की सूचना देने वालों को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कैसे है, इसकी एक तस्वीर सोमवार (30 जुलाई) को देखने को मिली. जब राजधानी लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन में राजभवन के सामने बेखौफ बदमाशों ने करीब 20 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया और फरार दिए. जानकारी के मुताबिक, राजभवन के सामने स्थित एक्सिस बैंक में कैश वैन खड़ी थी. इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन पर फायरिंग करते हुए 20 लाख रुपये लूटे और फरार हो गए. गोली लगने से कैश वैन गार्ड इंद्रमोहन की मौत हो गई. 

वहीं कस्टोडियन उमेश चंद्र को भी गोली मारी गई, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वैन ड्राइवर रामसेवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने घटना के चश्मदीदों से बातचीत के बाद बदमाश का स्केच बनवाकर जारी करवाया है. घटना के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. 

कैसे हुई घटना
राजधानी लखनऊ के हाईसिक्योरिटी जोन राजभवन के पास दिनदहाड़े निजी कंपनी के गनमैन की हत्या कर एक्सिस बैंक की कैशवैन से साढ़े छह लाख रुपये की लूट हो गई. कानून मंत्री के घर के नजदीक हुई, इस वारदात में कस्टोडियन उमेश शर्मा और ड्राइवर रामसेवक भी घायल हुए हैं. जानकारी पर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अफसरों को तत्काल निर्देश जारी किए. वारदात के बाद बदमाश भाग निकला था. वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज जारी है. 

पुलिस ने जारी किया स्केच
इस वारदात के बाद पुलिस ने चश्मदीदों की मदद से बदमाश का स्केच जारी किया. पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज के साथ चश्मदीदों से बदमाश का हुलिया मालूम करके स्केच जारी करने के आदेश दिए. पुलिस द्वारा अभी तक की गई तफ्तीश में एक टू विलर का नंबर ट्रेस किया गया है. जिसका नंबर UP32 BK 7068 है. SSP ने बदमाशों की सूचना देने वालों को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. 

Trending news